बिलासपुर: रेल लाइन भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी की औसत लागत बढ़ गई है. 2966 करोड़ का प्रोजेक्ट अब 3787 करोड़ तक पहुंच गया है. प्रथम चरण के 63.1 किलोमीटर हिस्से की अनुमानित लागत 821 करोड़ बढ़ गई है.
12 वर्षों में इस परियोजना पर 666 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. उत्तर रेलवे ने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को दी रिपोर्ट में प्रोजेक्ट मार्च 2025 तक पूरा करने का दावा किया है.
उल्लेखनीय है कि साल 2008 में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन को अप्रूवल मिला था. उत्तर रेलवे के इस प्रोजेक्ट का जिम्मा रेल विकास निगम के पास है. इसका वर्तमान स्टेटस यह है कि भानुपल्ली से दरोट तक इसके 7 पुलों और 7 टनलों पर काम चल रहा है.
टनलों का 20 फीसदी काम पूरा हो चुका है. रेललाइन में टनलों के साइट इंजीनियर उपेंद्र परमार ने बताया कि टनल निर्माण शुरू करने में ज्यादा समय लगता है, लेकिन इसके बाद इसका कार्य तेज गति से होता है. इस रेललाइन में दबट में एक किलोमीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है.