बिलासपुर: जिला बिलासपुर में ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.
भाखड़ा विस्थापित समिति के प्रधान देसराज शर्मा का कहना है कि प्रदेश व केंद्र में कई सालों से सरकारें बदलती आ रही है, लेकिन विस्थपितों की हर बार अनदेखी की जाती है. भाखड़ा बांध बनने पर वर्ष 1957 से 1960 तक सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सैकड़ों लोग विस्थापित हुए. कुछ ग्रामीणों बांध बनने के बाद हरियाणा में शिफ्ट हो गए, तो कुछ लोग नए बिलासपुर में बस गए.
समिति के प्रधान देसराज शर्मा ने सरकार से मांग की है कि भाखड़ा विस्थापितों व प्रभावितों की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान दे साथ ही, भाखड़ा विस्थापित क्षेत्र का बंदोबस्त करवाया जाने के साथ ही विस्थापितों की कब्जे वाली जमीन का स्वामित्व भी उन्हें दिया जाए.
ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने की पहल, मुफ्त में कर सकेंगे शॉर्ट टर्म कोर्स