घुमारवीं/बिलासपुरः घुमारवीं नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल ने घुमारवीं शहर के सौंदर्यीकरण का ऐलान किया है. रीता सहगल ने पर्यटन विभाग के माध्यम से धन उपलब्ध को उपलब्ध कराने की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद को लंबे अरसे से किराया नह देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
शहर का सौंदर्यीकरण करना प्राथमिकता
नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए घुमारवीं के सीर खड्ड पुराने पुल का क्षेत्र, टिकरी में हेलीपैड के क्षेत्र, कल्याणा में चैहड़, बजोहा में पार्क व घुमारवीं में सोसाइटी के साथ का क्षेत्र, मेला ग्राउंड, दकड़ी का पार्किंग क्षेत्र को विशेष रूप से विकसित किया जाएगा.
50 लाख की राशि से बनेगा बैडमिंटन कोर्ट
इसके अलावा पुल पर आधुनिक लाइट की व्यवस्था करवाई जाएगी. साथ ही नए पार्क का निर्माण व बने हुए पार्क की मरम्मत की जाएगी. उन्होंने कहा कि टिकरी व कल्याणा वार्ड में बड़े स्तर के पार्क की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का धन्यवाद किया जिन्होंने बैडमिंटन कोर्ट व पार्क के लिए नगर परिषद को एक करोड़ रुपए उपलब्ध करवाया था. इसमें बकाया 50 लाख की राशि से अन्य स्थानों पर बैडमिंटन कोर्ट का पार्क का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़े:- सुंदरनगर: नौकरी देने का झांसा देकर इंटरव्यू में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसों की डिमांड, FIR दर्ज
कूड़े के निपटान की व्यवस्था होगी सुचारू
नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि कूड़े के निपटान की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसका स्थाई हाल निकाला जाएगा, ताकि वातावरण को साफ रखा जा सके.बरसात से पहले सभी नालों की सफाई की जाएगी. इसके अलावा नगर परिषद की इनकम बढ़ाने के लिए नगर परिषद नई दुकाने बनाई जाएगी और जिन दुकानों का किराया वर्षों से लंबित है, उन्हें खाली करवाकर जरूरतमंद लोगों को दुकानें किराए पर दी जाएगी.
सहगल ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं अस्पताल के समीप फुट ब्रिज का शिलान्यास करने व धन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त करने के साथ शहर के सौंदर्यीकरण करने के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से धन उपलब्ध करवाएं जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी- सुरेखा चोपड़ा