बिलासपुर: झंडूता चुनाव क्षेत्र के भाजपा विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि बरसंड में खुलने वाले औद्योगिक क्षेत्र (Barsand Industrial Area)को फॉरेस्ट क्लीयररेंस मिल (Forest Clearance to Barsand Industrial Area)गई है. इसके लिए 35 लाख की राशि जमा करवाई जा रही है. शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिलान्यास करवाया जाएगा. वह आज यहां पर पत्रकारों को संबोधित (Jhandutta BJP MLA meet journalists)कर रहे थे. विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि झंडूता चुनाव क्षेत्र में इस वर्ष बागछाल पुल बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे चंडीगढ़ की दूरी 60 किलोमीटर व हमीरपुर 40 किलोमीटर रह जाएगा.
वहीं ,कोटधार क्षेत्र के मरोतन से बैरी भानुपल्ली रेलवे लाइन की दूरी भी मात्र तीन किलोमीटर दूर रह जाएगी. इसलिए उनका प्रयास है कि कोटधार क्षेत्र में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो. इसके लिए प्रयास किए जाएंगे,क्योंकि भविष्य में रेलवे स्टेशन की सुविधा पास होने के कारण तैयार उत्पाद व कच्चा माल लाने व पहुंचाने की सुविधा प्राप्त होगी. कटवाल ने कहा कि झंडूता चुनाव क्षेत्र में रेशम उत्पादन का 45 प्रतिशत होता है.
जिसमें बरठीं के साथ लगते संगास्वी रेशम उत्पादन केंद्र का रेशम पूरे एशिया में सबसे बेहतर आंका गया . इसलिए इस क्षेत्र के चार और रेशम इकाई केद्र प्रदेश सरकार से मंजूर करवाए गए, जिनमें मरोतन, बाला, सेरवा व झंडूता शामिल है. इससे पहले संगास्वीं व भडोलियां में पहले से रेशम उत्पादन केंद्र चल रहे. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि झंडूता चुनाव क्षेत्र मे रेशम उत्पादन विभाग का डिवीजन खोला जाए ,ताकि इस क्षेत्र में लोगों की आर्थिकी को मजबूती मिल सके.
ये भी पढ़ें :सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला