बिलासपुर: बरमाना सीमेंट फैक्ट्री का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज इस विवाद का 63वां दिन है. ऐसे में अब ट्रक ऑपरेटरों को अपने परिवार के पालन पोषण की चिंताए सताने लगी है. उनका कहना है अगर ऐसे ही हालात रहें तो उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो जाएगा. इनका कहना है कि लंबे समय के बाद भी यह विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है. सरकार और अडानी ग्रुप से काफी बार बैठकें हो चुकी है लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकल पाया है.
इसी के चलते अब बरमाना यूनियन के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनके धरने का आज पांचवा दिन है और अडानी समूह के खिलाफ खूब रोष प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, बीडीटीएस यूनियन के प्रधान राकेश कुमार ने बताया की मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक भी बेनतीजा ही रही है. इस बैठक में भी अडानी ग्रुप द्वारा आनाकानी ही की गई, जबकि प्रदेश सरकार ट्रक ऑपरेटरों के हक में है.
उन्होंने कहा यूनियन की कार्यकारिणी और सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और आगामी रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही इस विवाद पर कोई निर्णय नहीं आता है तो प्रदेश की सीमाओं को सील किया जाएगा और बाहर से आ रहा अडानी का सीमेंट हिमाचल प्रदेश में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा अडानी जल्द फैक्ट्री विवाद को सुलझाए नहीं तो आंदोलन उग्र किया जाएगा और पूरे हिमाचल प्रदेश में चक्का जाम भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आज अहमदाबाद से हिमाचल आएंगे अडानी समूह के प्रतिनिधि, सीमेंट विवाद को लेकर फिर होगी बैठक