बिलासपुर: जिला बिलासपुर में बामटा पंचायत प्रधान सीमा चंदेल ने नगर परिषद के अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद बामटा पंचायत के लोगों पर झूठे आरोप लगा रही है. ग्रामीणों ने यहां की डंपिंग साइट पर बिल्कुल भी तालाबंदी नहीं की है.
बामटा पंचायत प्रधान सीमा चंदेल ने कहा कि नगर परिषद अपने आप को साफ साबित करने के लिए ग्रामीणों पर झूठे आरोप लगा रही हैं. ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. यहां पर गंदगी की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पंचायत प्रधान सीमा चंदेल का कहना है कि उन्होंने 23 दिसंबर तक नगर परिषद को यहां से डंपिंग साइट बदलने के लिए कहा था. समय सीमा खत्म होने के बाद भी नगर परिषद ने अपनी डंपिंग साइट नहीं बदली है. इसके कारण अब ग्रामीणों का विरोध भी बढ़ गया है.
बता दें कि बीते दो दिन पहले ही ग्रामीणों और नगर परिषद के अधिकारियों के बीच बहस बाजी के बाद भी यह मसला हल नहीं हुआ है. नगर परिषद एग्रीमेंट करने के लिए आनाकानी कर रही है, तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिना एग्रीमेंट से यहां पर कूड़ा नहीं फेंकने देंगे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में चला पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया