बिलासपुर: भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल सरकार के बेहतर सड़क सुविधाओं के दावों की सच्चाई बखूबी बयां कर रही है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि ये पता तक नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे है या गड्डों में सड़क. बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भरा होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई बार दो पहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं.
लोक निर्माण विभाग पैच कार्य के नाम पर गड्डों में मिट्टी डाल रहे हैं, जिससे बारिश होने की वजह से सारी सड़क में मिट्टी फैल रही है और सड़क पर वहानों के चलने के साथ-साथ आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. पानी की निकासी का साधन न होने की वजह से सड़क पर पानी के तालाब बने हुए हैं.
लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क की स्थिति में सुधार लाया जाए ,अन्यथा आमजन इसके लिए विभाग के समक्ष आंदोलन का रुख भी अपन्नाने में गुरेज नही करेगा. लोकनिर्माण विभाग सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को गड्ढों में मिट्टी ना डाली जाए. पैच कार्य के लिए टेंडर हो चुके हैं. जैसे ही चुनाव आयोग कार्य को करने की अनुमति दे देता है, तुरंत प्रभाव से सड़क पर तारकोल के द्वारा पैच कार्य का काम शुरू करवा दिया जाएगा.