ETV Bharat / state

सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - etv bharat

भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल वाहन चालकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना पैच कार्य के नाम पर लोक निर्माण विभाग गड्डों में डाल रहा मिट्टी

भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 10:22 PM IST

बिलासपुर: भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल सरकार के बेहतर सड़क सुविधाओं के दावों की सच्चाई बखूबी बयां कर रही है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल

सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि ये पता तक नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे है या गड्डों में सड़क. बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भरा होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई बार दो पहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं.

लोक निर्माण विभाग पैच कार्य के नाम पर गड्डों में मिट्टी डाल रहे हैं, जिससे बारिश होने की वजह से सारी सड़क में मिट्टी फैल रही है और सड़क पर वहानों के चलने के साथ-साथ आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. पानी की निकासी का साधन न होने की वजह से सड़क पर पानी के तालाब बने हुए हैं.

लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क की स्थिति में सुधार लाया जाए ,अन्यथा आमजन इसके लिए विभाग के समक्ष आंदोलन का रुख भी अपन्नाने में गुरेज नही करेगा. लोकनिर्माण विभाग सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को गड्ढों में मिट्टी ना डाली जाए. पैच कार्य के लिए टेंडर हो चुके हैं. जैसे ही चुनाव आयोग कार्य को करने की अनुमति दे देता है, तुरंत प्रभाव से सड़क पर तारकोल के द्वारा पैच कार्य का काम शुरू करवा दिया जाएगा.

बिलासपुर: भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल सरकार के बेहतर सड़क सुविधाओं के दावों की सच्चाई बखूबी बयां कर रही है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

भराड़ी उपतहसील को दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क के खस्ता हाल

सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क की स्थिति ऐसी है कि ये पता तक नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे है या गड्डों में सड़क. बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भरा होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई बार दो पहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं.

लोक निर्माण विभाग पैच कार्य के नाम पर गड्डों में मिट्टी डाल रहे हैं, जिससे बारिश होने की वजह से सारी सड़क में मिट्टी फैल रही है और सड़क पर वहानों के चलने के साथ-साथ आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. पानी की निकासी का साधन न होने की वजह से सड़क पर पानी के तालाब बने हुए हैं.

लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क की स्थिति में सुधार लाया जाए ,अन्यथा आमजन इसके लिए विभाग के समक्ष आंदोलन का रुख भी अपन्नाने में गुरेज नही करेगा. लोकनिर्माण विभाग सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को गड्ढों में मिट्टी ना डाली जाए. पैच कार्य के लिए टेंडर हो चुके हैं. जैसे ही चुनाव आयोग कार्य को करने की अनुमति दे देता है, तुरंत प्रभाव से सड़क पर तारकोल के द्वारा पैच कार्य का काम शुरू करवा दिया जाएगा.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Fri, Mar 15, 2019, 5:10 PM
Subject: सड़क पर जगह जगह पड़े हुए है बड़े बड़े गड्ढे
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>



सड़क पर जगह जगह पड़े हुए है बड़े बड़े गड्ढे


गतवाड से लदरौर तक सड़क की हालत दयनीय


दुर्घटनाओं का बड़ रहा अंदेशा , सड़क पर पानी की निकासी की व्यवस्था नही सही जगह जगह बने तालाब



 भराड़ी उपतहसील को मुख्य सड़क दधोल व लदरौर से जोड़ने वाली सड़क की हालत बहुत दयनीय बनी हुई है ,जिससे आवाजाही में वाहन चालकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा , सड़क में यह पता नही चल पा रहा कि सड़क में गड्ढे है या गड्डों में सड़क ,ऊपर से बारिश की वजह से पानी भरा होने के कारण छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और कई छोटे वाहन तो गड्डों में गिरकर दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है ,ऊपर से लोक निर्माण विभाग पैच कार्य के नाम पर गड्डों में मिट्टी डाल रहे जिससे बारिश होने की वजह से सारी सड़क में मिट्टी फैल रही है और सड़क पर वहानो के चलने के साथ साथ आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ,पानी की निकासी का साधन भी सही नही जिसके कारण सड़को पर पानी के तलाब बने हुए है , लोगों ने प्रसासन से आग्रह किया है कि सड़क की स्थिति में सुधार लाया जाए ,अन्यथा आमजन इसके लिए विभाग के समक्ष आंदोलन का रुख भी अपन्नाने में गुरेज नही करेगा

लोकनिर्माण विभाग सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैने कर्मचारियों को आदेश दे दिए है कि गड्डों में मिट्टी ना डाली जाए पैच कार्य के लिए टेंडर हो चुके है जैसे ही चुनाव आयोग कार्य को करने की अनुमति दे देता है उसके तुरन्त प्रभाव से सड़क तारकोल के द्वारा पैच कार्य का काम शुरू करवा दिया जाएगा।उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील भी की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.