बिलासपुर: कोरोना की दूसरी लहर के खतरे के बीच आयुर्वेद विभाग का आयुष काढ़ा कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. बिलासपुर जिला के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ व केयर सेंटरों में उपचाराधीन मरीजों को हर रोज यह काढ़ा दो बार दिया जा रहा है.
बिलासपुर अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर व बागी बिनौला में बने डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में मरीजों को सुबह व शाम के समय काढ़ा दिया जाता है. यह काढ़ा जिला मुख्यालय पर स्थित आयुर्वेद अस्पताल में तैयार होता है, जबकि, घुमारवीं में बने डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में भी काढ़ा मुहैया करवाया जा रहा है.
काढ़े का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आनंदी शैली ने बताया कि लगातार मरीजों को दिए जा रहे काढ़े का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बिलासपुर अस्पताल व बागी बिनौला में उपचाराधीन मरीजों को तो विभाग के अस्पताल में काढ़ा बनाकर परोसा जाता है.
जल्द ही यह काढ़ा आने की उम्मीद
आनंदी शैली ने बताया कि मरीजों को इसका काफी लाभ मिल रहा है. जिसके चलते मरीज भी लगातार इसकी मांग करते हैं. विभाग से और काढ़ा मुहैया करवाने की डिमांड की है. बिलासपुर के लिए करीब 20 हजार काढ़े के पैकेटों की डिमांड भेजी है और जल्द ही यह काढ़ा आने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा अभी तक काढ़े के करीब पांच हजार पैकेट स्वास्थ्य विभाग सहित बीएमओ घुमारवीं, एसडीएम झंडूता व रैडक्रॉस सोसायटी को मुहैया करवाए जा चुके हैं. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 4 हजार, बीएमओ घुमारवीं को 300, एसडीएम झंडूता को 500 व रैडक्रॉस सोसायटी को 300 पैकेट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने सांसद निधि से एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में दिए 2 करोड़ रुपये