बिलासपुर: जागरूकता शिविर में डीएसपी ने बताया कि आजकल नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा है और जिला बिलासपुर पुलिस ने पूरी तरह से इस पर शिकंजा कसा है. उन्होंने बताया कि इस साल 80 से ज्यादा मामले नशे के खिलाफ दर्ज किए गए हैं.
बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इसके अलावा बच्चा चोरी की अफवाहों पर विश्वास न करने का आह्वान भी किया. उन्होंने जनता से गाड़ी चलाते समय नियमों की पालना करने की भी अपील की.
बैठक के दौरान डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है उसके बारे में पुलिस को सूचित करें. पुलिस इसपर व्यापक कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर नशे का कारोबार नहीं होना चाहिए और अगर ऐसे मामले सामने आते हैं तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.