बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर दिल्ली जा रही गाड़ियों से दिल्ली सब्जी मंडी और दिल्ली पुलिस द्वारा खुली लूटपाट की जा रही है. दिल्ली के हर चौक पर पुलिस इन गाड़ियों से चार सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक वसूल रही है. जिसकी उन्हें कोई रसीद या चालान नहीं दिया जा रहा.
पुलिसवाले तो पुलिसवाले सब्जी मंडी पहुंचने पर वहां कुछ दलाल भी ड्राइवरों से मार्केट फीस की पर्ची का भी कमीशन काट रहे हैं. इसके अलावा सब्जी मंडी में ट्रक के किराये से भी तीन प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. दलाल हर रोज सब्जी मंडी में हिमाचल से सेब के ट्रक ले जा रहे चालकों से लूटपाट कर रहे हैं.
हिमाचल से दिल्ली मंडी सेब ले जा रहे ट्रक चालकों से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिमाचल से जाने वाले वाहनों से लूटपाट का काला धंधा चला हुआ है, जिसपर प्रशासन या सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
चालकों का कहना है कि दिल्ली पहुंचने तक पहले तो पुलिस दो से पांच हजार रुपये तक ले लेती है और कोई रसीद भी नहीं देती, इसके बाद जब हम सब्जी मंडी पहुंचते हैं तो जो हमारा मंडी पहुंचाने का किराया होता है उससे तीन फीसदी दलाल अपना कमीशन काट लेते हैं.
ट्रक चालकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. चालकों का कहना है कि प्रदेश सरकार मामले में दखल देकर दिल्ली सरकार से बात करे और उनसे हो रही लूट से उन्हें बचाया जाए.
इस बारे में जब बिलासपुर कृषि उपज समिति के सचिव राघब सूद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये अलग राज्य का मामला है इसमें हम कुछ नहीं बोल सकते. अगर हिमाचल की बात करें तो यहां 25 से 32 किलो वजन की पेटी/कार्टन पर चार रुपये काटे जाते हैं और उससे कम 2 रुपये तक की रसीद काटी जाती है.
वहीं, चेक पोस्ट अधिकारी जामली नंद लाल सैनी ने जब ड्राइवरों से की जा रही लूट को लेकर दिल्ली में बात की तो उन्हें दिल्ली मंडी के अधिकारियों से ये आश्वासन मिला की हेराफेरी करने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई होगी उन्हें ऐसा करने से रोका जाएगा.