बिलासपुरः केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को घुमारवीं के सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी. अनुराग ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की डाउडी मोदी कार्यक्रम में मुलाकात ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसका लाभ दोनों देशों को मिलेगा.
अनुराग ठाकुर बिलासपुर में भारी बारिश के कारण करयालग गांव में लैंडस्लाइड से हुए नुकसान का भी जायजा लिया. करयालग हादसे मैं बेघर हुए सात परिवारों के लोगों से मुलाकात भी की और मौके पर जाकर लैंड स्लाइड का का मुयना भी किया.
मौके के बाद अनुराग ठाकुर ने डीसी बिलासपुर को जगह की जांच के आदेश दिए गए और आपदा के दौरान हुए नुकसान के लिए केंद्र द्वारा पूरा सहयोग करने की भी बात कही. अनुराग ठाकुर ने हैंडबॉल के राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों से भी मुलाकात की. साथ ही कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुठेड़ा-मोरसिंघी सड़क का भूमिपूजन किया.हमीरपुर से सांसद एवं केंद्रीय वित् राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी नेताओं के चाय वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब अमेरिका द्वारा नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं दिया गया था. अब पीएम मोदी की ख्याति अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से ज्यादा हो गई है.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तिहाड़जेल में पी चिदंबरम से हुई मुलाकात पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को तिहाड़ जेल का रास्ता पता है.