ETV Bharat / state

कांग्रेस ने आपदा के नाम पर बहुत झूठ बोला, केंद्र ने नियमों से आगे बढ़कर हिमाचल की मदद की: अनुराग ठाकुर - Anuraj Thakur on lok sabha election 2024

Anurag Thakur Attacks On Sukhu Government: बिलासपुर में आयोजित बीजेपी के अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आपदा के समय केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की मदद नहीं करने के आरोपों को झूठा बताया. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 5:08 PM IST

अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर दौरे पर बीजेपी के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया और हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सुक्खू सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में केंद्र सरकार ने हमेशा मदद की है, लेकिन राज्य सरकार केवल झूठ बोल रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है कि राज्य में आपदा आई, लेकिन केंद्र सरकार ने मदद नहीं की. कोई ऐसा दिन नहीं गया जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल आपदा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात न की हो. केंद्र सरकार ने नियमों से भी आगे जाकर हिमाचल प्रदेश की मदद करने का काम किया. एक नहीं बल्कि 3 बार केंद्र सरकार ने हिमाचल की आपदा क्षेत्र में 21 हजार मकान बनाने की मंजूरी दी. एक-एक मकान डेढ़-डेढ़ लाख का बनता है.

वहीं, मोदी सरकार ने 663 करोड़ रुपया बीते दिन हिमाचल सरकार को दिया. इससे पिछले बार भी 882 करोड़ की मंजूरी दी. उससे पहले भी केंद्र सरकार ने हिमाचल को हरसंभव मदद की. मनरेगा की दिहाड़ी को लेकर भी जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार से लगातार बात की. केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी.

अनुराग ठाकुर ने कहा न पहले पीएम मोदी ने हिमाचल की विकास के लिए कोई कमी छोड़ी थी और न आज कोई कमी छोड़ेंगे. अनुराग ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हमें भी यह प्रयास करना चाहिए कि जब देश ने मन बना लिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे तो ऐसे में हिमाचल भी ये मन बना ले कि फिर चार की चार लोकसभा सीटों पर मोदी जी को जिताएंगे.

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर दौरे पर बीजेपी के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया और हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सुक्खू सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में केंद्र सरकार ने हमेशा मदद की है, लेकिन राज्य सरकार केवल झूठ बोल रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है कि राज्य में आपदा आई, लेकिन केंद्र सरकार ने मदद नहीं की. कोई ऐसा दिन नहीं गया जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल आपदा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात न की हो. केंद्र सरकार ने नियमों से भी आगे जाकर हिमाचल प्रदेश की मदद करने का काम किया. एक नहीं बल्कि 3 बार केंद्र सरकार ने हिमाचल की आपदा क्षेत्र में 21 हजार मकान बनाने की मंजूरी दी. एक-एक मकान डेढ़-डेढ़ लाख का बनता है.

वहीं, मोदी सरकार ने 663 करोड़ रुपया बीते दिन हिमाचल सरकार को दिया. इससे पिछले बार भी 882 करोड़ की मंजूरी दी. उससे पहले भी केंद्र सरकार ने हिमाचल को हरसंभव मदद की. मनरेगा की दिहाड़ी को लेकर भी जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार से लगातार बात की. केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी.

अनुराग ठाकुर ने कहा न पहले पीएम मोदी ने हिमाचल की विकास के लिए कोई कमी छोड़ी थी और न आज कोई कमी छोड़ेंगे. अनुराग ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हमें भी यह प्रयास करना चाहिए कि जब देश ने मन बना लिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे तो ऐसे में हिमाचल भी ये मन बना ले कि फिर चार की चार लोकसभा सीटों पर मोदी जी को जिताएंगे.

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में बनी बीजेपी की सरकार क्योंकि हिमाचल से कर्नाटक तक कांग्रेस हुई फेल- अनुराग ठाकुर

Last Updated : Dec 16, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.