बिलासपुर: इस साल का नवंबर महीना बिलासपुर वासियों के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि सदी के महानायक और करोड़ों दिलों की धड़कन बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन बिलासपुर में कुछ देर के लिए रूके.
हालांकि उनके आने की सूचना गुप्त थी, बावजूद इसके जैसे जैसे इस बात का पता लोगों को चला खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सर्किट हाउस बिलासपुर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सदी के महानायक की एक झलक पाने के लिए हर आम और खास बेताब दिखा. प्रशासनिक तंत्र को इसकी सूचना पहले ही थी, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी. बिग-बी के स्वागत में प्रशासन के तमाम आलाधिकारी तैयार खड़े थे.
दोपहर ठीक 1 बजकर 11 मिनट पर पुलिस एस्कॉट के साथ बिग-बी मर्सिर्डिज गाड़ी से पहुंचे. बिग-बी के सुरक्षाकर्मियों ने रास्ता खाली करवाया और बिग-बी बड़ी शिद्दत से बाहर निकले और उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल सहित एसपी साक्षी वर्मा व एएसपी भागमल सिंह ने उनका बुके देकर उनका स्वागत किया.
अमिताभ बच्चन ने अपने स्वागत में खड़े सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कुछ देर के लिए सर्किट हाऊस के वीवीआईपी कमरे में रूके व कुछ देर विश्राम करने के बाद वे लोगों को अलविदा कहकर गंतव्य के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन मनाली में निर्देशक यान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे कि मौसम खराब होने के कारण उनकी हवाई यात्रा चंडीगढ़ तक ही हो सकी. उसके बाद उन्हें बरास्ता बिलासपुर-मंडी होकर जाना पड़ा.
बिग-बी की गाड़ी के चालक ने बताया कि रोपड़ में करीब एक घंटा रूके, जहां पर उन्होंने ब्रेकफास्ट किया. उसके बाद वह सीधे मनाली के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान वह कुछ देरी के लिए बिलासपुर में भी रूके.
ये भी पढ़ें- व्यापमं घोटाला: पूर्व सीएम शांता कुमार बोले- मेरी बात मान लेते तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की विदाई नहीं होती