बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. इसी कड़ी में सदर एसडीएम अभिषेक कुमार गर्ग की अगुवाई में जिला प्रशासन ने शहर के डियारा सेक्टर से अवैध कब्जे हटाए. शहर के डियारा सेक्टर में पीर लखदाता पार्क के साथ लोगों द्वारा स्थापित किए गए दो विशाल नए टीन के खोखों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया. जिस समय प्रशासनिक अमला कार्रवाई कर रहा था तो एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया.
इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से मुकम्मल किया जाए. इस कार्रवाई से आम जनता भी खुश दिखी. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. गौर हो कि बिलासपुर नगर में हो रही अवैध कब्जों को लेकर जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त बिलासपुर की ओर से नगर परिषद को इस कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी हुए थे. जिसके तहत मंगलवार शाम को नगर परिषद की टीम ने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया. शाम के समय डियारा सेक्टर में पीर लखदाता पार्क के बाद बनाए गए दो खोखों को बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया. सूचना मिली है कि शहर में जितने भी अवैध खोखे स्थापित किए गए हैं उन्हे तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा. जिसकी शुरुआत मंगलवार को कर दी गई.
बताया जाता है कि शहर मुख्य बाजार, बस अड्डा, रौड़ा सेक्टर, डियारा सेक्टर समेत अन्य सेक्टरों में अवैध खोखे लगाकर जमीन कब्जाई गई है. जिस पर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है. इस मौके पर एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग ने कहा कि नगर परिषद अवैध खोखे हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जहां भी अवैध कब्जा पाया जाएगा, उसे तत्काल हटाया जाएगा. शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने वालों को नहीं बक्शा जाएगा.
ये भी पढे़ं- Himachal Flood: बरसात से जल शक्ति विभाग को 1439 करोड़ का नुकसान, 7209 परियोजनाओं को पहुंची क्षति, गहराया पेयजल संकट