ETV Bharat / state

बिलासपुर: विस्फोटक पदार्थ खाने से घायल हुई गर्भवती गाय मामले में आरोपी को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड - Cow cruelty case

बिलासपुर के झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाल डाहड गांव में गाय द्वारा विस्फोटक चबाने पर उसका जबड़ा उड़ गया. खेत में एक संदिग्ध व्यक्ति ने जंगली जानवर के शिकार को लेकर बारूद लगाया हुआ था, जिसके चलते गाय इसकी चपेट में आ गई और उसका जबड़ा उड़ गया. अब जब ये मामला पुलिस में आया तो उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, अब आरोपी को कोर्ट की तरफ से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है.

cruelty with cow
बिलासपुर में गाय के साथ हुई क्रुरता के आरोपी को तीन दिन का रिमांड.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:34 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाल डाहड गांव में गाय के साथ हुए क्रूरता मामले पर आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश के करने के बाद कोर्ट की ओर से यह आदेश जारी हुए है. ऐसे में पुलिस ने व्यक्ति को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है और सारी पूछताछ की जा रही है.

डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा ने बताया कि मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल के आधार पर गाय के मुंह का जबड़ा विस्फोट के कारण फट गया. खेत में किसी संदिग्ध व्यक्ति ने जंगली जानवर के शिकार को लेकर बारूद लगाया हुआ था, जिसके चलते गाय इसकी चपेट में आ गई.

वीडियो.

वहीं, पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है. वहीं, बीते शनिवार को बिलासपुर पुलिस प्रशासन से डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा मौके पर भी पहुंचे हुए थे. साथ ही पुलिस ने मौके से जांच के लिए सभी सैंपल्स भी लिए है, जिनको एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 25 मई को सामने आया था, जिसके बाद 26 मई को पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज की थी.

वहीं, पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई है कि गाय के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. साथ ही गाय ने एक स्वस्थ्य बछड़े को भी जन्म दिया है. पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि खेत में जंगली शिकार करने के मकसद से व्यक्ति ने खेत में बारूद रखा हुआ था, जिससे गाय इसकी चपेट में आ गई. वहीं, इस मामले की सारी जांच पुलिस कर रही है. उधर, बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी हैं. आरोपी को कोर्ट की ओर से तीन दिन के पुलिस रिमांड की सजा सुनाई गई है. आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार और नौकर दे रहे साइबर अपराधों को अंजाम, आंकड़ों में हुआ खुलासा

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाल डाहड गांव में गाय के साथ हुए क्रूरता मामले पर आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश के करने के बाद कोर्ट की ओर से यह आदेश जारी हुए है. ऐसे में पुलिस ने व्यक्ति को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है और सारी पूछताछ की जा रही है.

डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा ने बताया कि मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल के आधार पर गाय के मुंह का जबड़ा विस्फोट के कारण फट गया. खेत में किसी संदिग्ध व्यक्ति ने जंगली जानवर के शिकार को लेकर बारूद लगाया हुआ था, जिसके चलते गाय इसकी चपेट में आ गई.

वीडियो.

वहीं, पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है. वहीं, बीते शनिवार को बिलासपुर पुलिस प्रशासन से डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा मौके पर भी पहुंचे हुए थे. साथ ही पुलिस ने मौके से जांच के लिए सभी सैंपल्स भी लिए है, जिनको एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 25 मई को सामने आया था, जिसके बाद 26 मई को पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर भी दर्ज की थी.

वहीं, पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई है कि गाय के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. साथ ही गाय ने एक स्वस्थ्य बछड़े को भी जन्म दिया है. पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि खेत में जंगली शिकार करने के मकसद से व्यक्ति ने खेत में बारूद रखा हुआ था, जिससे गाय इसकी चपेट में आ गई. वहीं, इस मामले की सारी जांच पुलिस कर रही है. उधर, बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी हैं. आरोपी को कोर्ट की ओर से तीन दिन के पुलिस रिमांड की सजा सुनाई गई है. आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार और नौकर दे रहे साइबर अपराधों को अंजाम, आंकड़ों में हुआ खुलासा

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.