बिलासपुर: जिला के बरठीं क्षेत्र में अटल आदर्श आवासीय स्कूल में आगामी सत्र शुरू होने जा रहा है. आगामी सत्र से यहां पर स्कूलों में दाखिला सहित कक्षाएं लगना भी शुरू हो जाएंगी. यह दावा शिक्षा विभाग बिलासपुर के अधिकारी कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सारी कागजी कार्य कर लिए हैं और इसकी फाइल बनाकर शिमला निदेशालय भी भेज दी गई है.
50 बीघा जमीन में बन रहा स्कूल
बता दें कि बरठीं क्षेत्र के 50 बीघा जमीन पर यह स्कूल बनाया जा रहा है. खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अटल आदर्श आवासीय विद्यालय योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है. जिसमें जिला की हर विधानसभा क्षेत्र में यह स्कूल बनाए जाएंगे. इस स्कूल में नवोदय स्कूल की तर्ज पर हर सुविधा दी जाएगी. घुमारवीं क्षेत्र में जगह चिन्हित कर ली गई है, वहां पर कार्य शुरू हो जाएगा.
बरठीं में पहला अटल आदर्श आवासीय विद्यालय
गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर अटल आदर्श आवासीय विद्यालय योजना का शुभारंभ किया था और झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में प्रदेश और जिला का पहला अटल आदर्श आवासीय शिक्षा विद्याालय शुरू करने की घोषणा की थी.
बरठीं क्षेत्र में बनने जा रहे अटल आदर्श स्कूल को फिलहाल पुराने भवन में शुरू किया जाएगा. जिसके मरम्मत के लिए भी सरकार ने 15 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया था और यह इस पैसे से इस पुराने भवन की मरम्मत भी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी. वहीं, स्कूलों में छठी कक्षा से हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी.
स्कूल में मिलेगी यह सुविधा
इन स्कूलों में आधुनिक आईटी लैब, ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पूल, डिजिटल पुस्तकालय, इंडोर और आउटडोर खेलों के लिए मैदान भी बनाए जाएंगे. स्कूल में मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल के पद भी सृजित किए जाएंगे. निर्धारित 50 सीटें भरने के लिए संबंधित विधानसभा के बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी. इन स्कूलों में शिक्षकों का कैडर भी अलग से होगा, शिक्षक भर्ती भी नए सिरे से की जाएगी. इसमें प्रवेश लेने वाले बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई के साथ निःशुल्क भोजन और रहने की भी व्यवस्था भी दी जाएगी.
प्रदेश में बन रहे 25 आदर्श स्कूल
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 25 आदर्श स्कूल बनाए जाएंगे. जिसके लिए हर जिला में कार्य तेजी पर चला हुआ है. साथ ही प्रत्येक जिला के विधानसभा क्षेत्र में संबंधित एसडीएम सहित शिक्षा उपनिदेशक को इसका चेयरमैन बनाया गया है. उनकी अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गई है, जो इन स्कूलो के कार्य और दस्तावेजी कार्य को पूरा जिम्मा संभालेगी.
पढ़ें: हमीरपुर में गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, छोटू गैस सिलेंडर री-लॉन्च