बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा जांचने के लिए इन दिनों टीमें विजिट कर रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भी कायाकल्प के लिए नाहन से एक विशेष टीम यहां पर आई है. यह टीम वीरवार को सुबह ही जिला अस्पताल पहुंच गई. जिसके चलते टीम ने सुबह से दोपहर तक अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं की जांच की और एक विस्तत रिपोर्ट तैयार कर रही है.
नाहन से आई टीम ने की जांच
नाहन से बिलासपुर अस्पताल पहुंची टीम में डाॅ. एसएस बाबा सहित डाॅ. अजय शर्मा प्रोग्राम ऑफिसर मौजूद है. यह डाॅक्टर पूरे अस्तपाल की स्वास्थ्य सुविधाओं की रिर्पोट बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही वह अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सारी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण भी कर रहे हैं. यह टीम वीरवार शाम तक जिला अस्पताल का पूरा निरीक्षण करेगी, जिसके बाद सारी रिपोर्ट तैयार करने के बाद शिमला निदेशालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.
हर साल सभी अस्पतालों की होती है जांच
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कायाकल्प एक विशेष अभियान है. यह अभियान पूरे प्रदेश भर के अस्पतालों में साल में एक बार किया जाता है. जिसमें टीमें बनकर जिला के मुख्यालय अस्पतालों का निरीक्षण करती है, साथ ही इसकी रिपोर्ट भी तैयार करती है. इस दौरान सारी रिपोर्ट तैयार करने के लिए शिमला निदेशालय को सौंपा किया जाता है.
बेहतर सुविधा के लिए अस्पताल को किया जाता है सम्मानित
इस दौरान एक बोर्ड इसकी सारी समीक्षा करता है और पूरे प्रदेशभर के अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार आंकलन किया जाता है. जिसके बाद साल में एक बार इसके लिए अस्पताल प्रशासन को सम्मानित भी किया जाता है. जिस अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी, उस अस्पताल प्रशासन को प्रथम, द्वितीय व ततीय पुरूस्कार भी किया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल मंडी व कुल्लू को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर पुरूस्कार दिया गया है. बिलासपुर अस्पताल कुछ अंको से पीछे रह गया था. ऐसे में सम्मानित अस्पताल को अलग से फंडिंग भी दी जाती है.
शिमला निदेशालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट
उधर, बिलासपुर एसएमओ डाॅ. सतीश शर्मा ने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के नाहन से टीम पहुंची है. अस्पताल प्रशासन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में कार्यरत है. टीम इसकी सारी रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय को प्रेक्षित करेगी.
पढ़ें: हिमालयन सीरो के बाद अब लाहौल घाटी में नजर आया दुर्लभ कस्तूरी मृग