बिलासपुरः जिला में अब टैक्सियों में भी कोविड पाॅजिटिव मरीजों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में पहुंचाया जाएगा. होम आइसोलेशन में रह रहे पाॅजिटिव मरीजों की अगर अचानक तबीयत बिगड़ती है तो इस टैक्सी सुविधा का फायदा लिया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है और जिला में 8 टैक्सियों को चिन्हित कर ली है, जिसमें हर विस क्षेत्र में 2 टैक्सियां रखी जाएंगी. यह टैक्सी पूरी तरह से कोविड नियमों को देखते हुए तैयार करवाई जाएंगी, ताकि टैक्सी चालक इस कार्य में अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख सके.
जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि चंबा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जारी आदेशानुसार यह कार्य किया गया है. अब अगर मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे 108 एंबुलेंस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस सुविधा का फायदा लेने के लिए मरीज को सिर्फ अपने तबीयत की जानकारी संबंधित बीएमओ या फिर एसडीएम को देनी होगी, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती के लिए लाया जाएगा.
टैक्सी सुविधा सिर्फ जिला में दीं जाएगी निःशुल्क
उपायुक्त ने बताया कि यह टैक्सी सुविधा सिर्फ जिला में निःशुल्क दी जाएगी. अगर मरीज की हालत अधिक गंभीर है तो उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से ही नेरचौक या फिर अन्य कोविड अस्पतालों में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा शुरू होने से 108 एंबुलेंस सेवा का भार थोड़ा कम होगा. इससे पहले जिला में 11 108 एंबुलेंस में से 8 एंबुलेंस कोविड मरीजों के लिए रखी गई थी. ऐसे में सामान्य बीमारी से रेफर व जिला अस्पताल पहुंचाए जाने वाले मरीजों को इस एंबुलेंस से दो-चार होना पड़ता था. इस दौरान अब इस सुविधा से शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग का कार्य थोड़ा आसान हो जाएंगे.
जल्द शुरू होगी टैक्सी सुविधा
वहीं, उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि यह टैक्सी सुविधा जल्द ही जिला में शुरू होने जा रही है. आठ टैक्सियां चिहिन्त कर ली है, जिसमें इनोवा व जाइलो है.
ये भी पढ़ें- निजी बसों की हड़ताल से यात्री परेशान, लोगों की सरकार से मांग- लॉकडाउन लगाएं या सबकुछ खोल दें