ETV Bharat / state

बिलासपुर में 60 फीसदी कम हुई OPD, लोगों को सता रहा कोरोना का डर - हिमाचल न्यूज

बिलासपुर में इन दिनों ओपीडी 60 फीसदी कम हो गई है. बहुत ही जरूरी हो तभी मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब लोगों ने जिला अस्पताल आना भी कम कर दिया है.

बिलासपुर अस्पताल
बिलासपुर अस्पताल
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:03 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इन दिनों ओपीडी 60 फीसदी कम हो गई है. बहुत ही जरूरी हो तभी मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब लोगों ने जिला अस्पताल आना भी कम कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी बहुत कम हुई है. कुछ ओपीडी में तो दिन के एक या दो मरीज पहुंच रहे हैं.

वीडियो

क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों ने अब सही निर्णय लिया है. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग रख पाना एक चुनौती होता है. ऐसे में संक्रमण अधिक फैलने का भी भय बन जाता है. बिलासपुर के लोगों ने समझदारी बरतते हुए अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं.

इससे कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है. उन्होंने बिलासपुर जिला की समस्त जनता से आग्रह किया है कि अगर आपातकाल स्थिति हो तभी अस्पताल आएं. अन्यथा आप घर पर भी हल्की फुल्की बीमारी का उपचार कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्यां अधिक आना शुरू हो गई थी. ऐसे में दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोग सुबह ही जिला अस्पताल में पहुंच जाते थे और शाम को वह सारी जांच करवाने के बाद अपने गंतव्य को जाते थे.

देखने में यह भी आया था कि कुछ मरीजों का तो दूसरे दिन ओपीडी में मरीज अपनी जांच करवा पा रहे थे. परंतु अब कोरोना का खतरा बिलासपुर जिला में अधिक बढ़ गया है, जिसके चलते लोगों का आना यहां पर कम हो गया.

बिलासपुर एमएस ने कहा कि ओपीडी में चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात हैं, लेकिन मरीजों की संख्या कम हुई है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कम बाहर निकलना ही भलाई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले.

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इन दिनों ओपीडी 60 फीसदी कम हो गई है. बहुत ही जरूरी हो तभी मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब लोगों ने जिला अस्पताल आना भी कम कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी बहुत कम हुई है. कुछ ओपीडी में तो दिन के एक या दो मरीज पहुंच रहे हैं.

वीडियो

क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों ने अब सही निर्णय लिया है. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग रख पाना एक चुनौती होता है. ऐसे में संक्रमण अधिक फैलने का भी भय बन जाता है. बिलासपुर के लोगों ने समझदारी बरतते हुए अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं.

इससे कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है. उन्होंने बिलासपुर जिला की समस्त जनता से आग्रह किया है कि अगर आपातकाल स्थिति हो तभी अस्पताल आएं. अन्यथा आप घर पर भी हल्की फुल्की बीमारी का उपचार कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्यां अधिक आना शुरू हो गई थी. ऐसे में दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोग सुबह ही जिला अस्पताल में पहुंच जाते थे और शाम को वह सारी जांच करवाने के बाद अपने गंतव्य को जाते थे.

देखने में यह भी आया था कि कुछ मरीजों का तो दूसरे दिन ओपीडी में मरीज अपनी जांच करवा पा रहे थे. परंतु अब कोरोना का खतरा बिलासपुर जिला में अधिक बढ़ गया है, जिसके चलते लोगों का आना यहां पर कम हो गया.

बिलासपुर एमएस ने कहा कि ओपीडी में चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात हैं, लेकिन मरीजों की संख्या कम हुई है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कम बाहर निकलना ही भलाई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.