ETV Bharat / state

डंगार में मिनी टेम्पो और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल - traffic police bilapur

बिलासपुर के डंगार में सड़क हादसा. 3 लोगों गंभीर रूप से घायल

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 17, 2019, 1:07 PM IST

बिलासपुर: शिमला धर्मशाला एनएच-103 पर डंगार के पास आज सुबह एक मिनी टेम्पो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

बिलासपुर के डंगार में सड़क हादसा

टेम्पो में तीन लोग सवार थे, हादसे में टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने तीनों को गाड़ी से निकालकर घुमारवीं सिविल अस्पताल इलाज के पहुंचा दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेम्पो पालमपुर से ट्रक के टायर लेकर बिलासपुर के समोह जा रहा था, जो डंगार में अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया. हादसे में घायलों की पहचान रिंकु निवासी समोह, मनोहर लाल और विवेक के रूप में हुई है. भराड़ी थाना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

बिलासपुर: शिमला धर्मशाला एनएच-103 पर डंगार के पास आज सुबह एक मिनी टेम्पो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

बिलासपुर के डंगार में सड़क हादसा

टेम्पो में तीन लोग सवार थे, हादसे में टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने तीनों को गाड़ी से निकालकर घुमारवीं सिविल अस्पताल इलाज के पहुंचा दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेम्पो पालमपुर से ट्रक के टायर लेकर बिलासपुर के समोह जा रहा था, जो डंगार में अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया. हादसे में घायलों की पहचान रिंकु निवासी समोह, मनोहर लाल और विवेक के रूप में हुई है. भराड़ी थाना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:शिमला-धर्मशाला एन.एच.103 पर डंगार के पास आज सुबह करीब 5:45पर एक मिनी टेम्पो HP69-5236 सड़क किनारे खड़े ट्रक HP23C 8067 में टक्कर मार दी। टैम्पों कि टक्कर इतनी भयानक थि कि टैम्पों ट्रक में घुस गया।Body:Photo vishulConclusion:जगदीश सेठी डंगार चौक

शिमला-धर्मशाला एन.एच.103 पर डंगार के पास आज सुबह करीब 5:45पर एक मिनी टेम्पो HP69-5236 सड़क किनारे खड़े ट्रक HP23C 8067 में टक्कर मार दी। टैम्पों कि टक्कर इतनी भयानक थि कि टैम्पों ट्रक में घुस गया।

इस हादसे कि आवाज सुन कर आसपास के स्थानिय लोग इक्कट्टे हुए तो देखा तो दो लोग ड्राइवर व अन्य टैम्पों में फंसे थे व एक बाहर निकल गया था। टैम्पों में फंसे हुए घायलों को स्थानिय लोगों द्वारा रोड़ कि सहायता से टैम्पों के दरवाजे तोड़ कर बाहर निकाला गया।

टेम्पो में सवार रिंकु निवासी समोह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ सवार दो अन्य लोगों मनोहर लाल, विवेक को हल्की चोटें आई है।

हादसे कि खबर लोगों ने अपातकालिन नम्बरों 108 व 100 पर दी।

जिसके बाद गंभीर घायल कि स्थिति देखकर स्थानिय लोगों द्वारा अपातकालिन वाहन कि देरी पर घायलों को निजी वाहन में डालकर अपातकालिन वाहन में हादसे से 5कि.मी. दुरी पर बिठा कर सिविल अस्पताल घुमारवीं भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टैम्पों पालमपुर से ट्रक के टायर ले कर समोह जा रहा था कि डंगार चौक के पास अंतरित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया।

थाना भराड़ी के थाना प्रभारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है व हादसे के छानबीन कि जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.