बिलासपुर: राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला बैहल में चार दिवसीय 24वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि बच्चों की रुचि खेल की तरफ बढ़े इसलिए स्कूलों में समय-समय पर खेलों का आयोजन किया जाता है.
खेल कूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड स्वारघाट के साथ उपखंडो की 117 पाठशालाओं के करीब 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मुख्यातिथि रणधीर शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता रही टीमों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.