बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक राज्य से ऊना जिला में बुधवार को पहुंची रेल में 24 लोग बिलासपुर जिला के हैं. जिन्हें बुधवार देर शाम तक बिलासपुर लाया गया है. इन 24 लोगों में 2 महिलाएं भी हैं. जिनको रहने के लिए नर्सिंग कॉलेज चांदपुर व रेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है.
उपायुक्त ने बताया कि इस लोगों को लाने के लिए बिलासपुर से जिला रेव्न्यू अधिकारी व नोडल अधिकारी ऊना भेजे गए हैं. जो वहां से इनको बिलासपुर लाएंगे. ऊना में इनके सारे हेल्थ चेकअप के बाद इन्हें बिलासपुर लाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें यहां पर क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
वहीं, यहां पर इन लोगों के रहने और खाने की सारी व्यवस्था की जाएगी, साथ ही यहां पर इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही कहीं जिला पर भारी न पड़ जाए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल 789 हिमाचली ट्रेन से आए हैं. पहली ट्रेन से आने वाले यात्रियों को जिलावार रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. सबसे पहले जिला चंबा उसके बाद कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और फिर ऊना के यात्रियों को स्टेशन पर उतारा गया.
स्टेशन पर उतरने के बाद मेडिकल स्क्रीनिंग हुई और सभी को हैंड सैनिटाइजर, खाना और पानी भी दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से यात्रियों को संबंधित जिलों में भेजा गया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी: पेट्रोल-डीजल, सीमेंट, बिजली हो सकते हैं महंगे