ETV Bharat / state

बिलासपुर में बनेंगे 15 अमृत सरोवर, जल संकट से मिलेगी राहत - 15 Amrit Sarovar will be built in Bilaspur

बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते जल संकट को देखते हुए 15 स्थानों पर अमृत सरोवर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर विकास खंड विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इन अमृत सरोवर का निर्माण 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 1:09 PM IST

बिलासपुर: विधानसभा बिलासपुर सदर क्षेत्र के 15 स्थानों में अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. जिला प्रशासन ने लगातार कम हो रहे भूजल स्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया है. यह कार्य जिला प्रशासन की ओर से विकास खंड विभाग को सौंपा गया है. बिलासपुर जिले की बात करें तो सदर विस क्षेत्र में विभाग की ओर से 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों पर 15 अगस्त से पहले अमृत सरोवरों को तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त के दिन एक साथ इन 15 सरोवरों का शुभारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सदर खंड अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया प्रदेश में लगातार कम हो रहे भूजल स्तर से फसलों ही नहीं, बल्कि जंगली पशुओं के जीवन के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरोवर तैयार होने से वाटर कंजर्वेशन में भी लाभ मिलेगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में 10 हजार क्यूबिक मीटर वाले जल भंडारण सरोवर बनाए जाएंगे. तालाब बनाने के साथ उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.

बता दें कि अमृत सरोवरों के निर्माण का उद्देश्य वर्षा जल संग्रहण और भूजल स्तर सुधारना है. इसमें ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ वन विभाग, कृषि विभाग के मृदा संरक्षण यूनिट और जल शक्ति विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी विभाग मिलकर यह काम कर रहे हैं. वहीं, खास बात यह भी है कि इन सरोवरों को तैयार करने का जिम्मा संबंधित पंचायत प्रधानों को सौंपा गया है. साथ ही प्रथम प्राथमिकता के आधार पर इन सरोवरों को तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं.

सदर विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह का कहना है कि 15 अगस्त से पहले इन सरोवरों को तैयार करने के आदेश जारी किए गए है. 15 अगस्त को एक साथ सभी सरोवरों का शुभारंभ करवाया जाएगा. एक सरोवर के लिए 1 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध खनन से गिरा भू-जलस्तर: 62 पेयजल स्कीमें प्रभावित, गहरा सकता जलसंकट

बिलासपुर: विधानसभा बिलासपुर सदर क्षेत्र के 15 स्थानों में अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. जिला प्रशासन ने लगातार कम हो रहे भूजल स्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया है. यह कार्य जिला प्रशासन की ओर से विकास खंड विभाग को सौंपा गया है. बिलासपुर जिले की बात करें तो सदर विस क्षेत्र में विभाग की ओर से 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों पर 15 अगस्त से पहले अमृत सरोवरों को तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त के दिन एक साथ इन 15 सरोवरों का शुभारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सदर खंड अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया प्रदेश में लगातार कम हो रहे भूजल स्तर से फसलों ही नहीं, बल्कि जंगली पशुओं के जीवन के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरोवर तैयार होने से वाटर कंजर्वेशन में भी लाभ मिलेगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में 10 हजार क्यूबिक मीटर वाले जल भंडारण सरोवर बनाए जाएंगे. तालाब बनाने के साथ उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.

बता दें कि अमृत सरोवरों के निर्माण का उद्देश्य वर्षा जल संग्रहण और भूजल स्तर सुधारना है. इसमें ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ वन विभाग, कृषि विभाग के मृदा संरक्षण यूनिट और जल शक्ति विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी विभाग मिलकर यह काम कर रहे हैं. वहीं, खास बात यह भी है कि इन सरोवरों को तैयार करने का जिम्मा संबंधित पंचायत प्रधानों को सौंपा गया है. साथ ही प्रथम प्राथमिकता के आधार पर इन सरोवरों को तैयार करने के आदेश जारी किए गए हैं.

सदर विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह का कहना है कि 15 अगस्त से पहले इन सरोवरों को तैयार करने के आदेश जारी किए गए है. 15 अगस्त को एक साथ सभी सरोवरों का शुभारंभ करवाया जाएगा. एक सरोवर के लिए 1 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध खनन से गिरा भू-जलस्तर: 62 पेयजल स्कीमें प्रभावित, गहरा सकता जलसंकट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.