बिलासपुर: सुरक्षा शाखा की टीम ने डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा की अगुवाई में नशा माफिया पर कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने बरमाणा थाना के तहत कुड्डी में एक गाड़ी से 1 किलो 93 ग्राम चरस समेत एक व्यक्ति को पकड़ा है. पुलिस ने इस संदर्भ में बरमाणा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम डीएसपी संजय शर्मा के नेतृत्व में घाघस की तरफ गश्त पर थी. टीम घाघस के नजदीक कंदरौर की तरफ कुड्डी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी. तभी वहां पर एक व्यक्ति अपनी कार में पहुंचा. पुलिस ने व्यक्ति को रोका और कार की तलाशी की बात कही. इस पर आरोपी घबरा गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: झंडूता में बीजेपी ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे फेस मास्क व सेनिटाइजर
पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी से 1 किलो 93 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी की पहचान बबलू पठानिया निवासी मलांगण गांव झंडूता के रूप में हुई है. यह व्यक्ति कुल्लू से चरस लेकर आ रहा था और झंडूता जा रहा था. बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर के लिए अच्छी खबर, कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव