सिलहट: भारत ने महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022) के फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL) को आठ विकेट से हरा दिया है. भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 8.3 ओवरों में हासिल कर लिया. मंधाना ने टीम इंडिया की ओर से शानदार 51 रन बनाए.
-
CHAMPIONS 🏆
— ICC (@ICC) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations to India on their 7th Women's Asia Cup triumph 👏#WomensAsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/KKwY2tz2Pb | 📸 @ACCMedia1 pic.twitter.com/7U15d7ibT3
">CHAMPIONS 🏆
— ICC (@ICC) October 15, 2022
Congratulations to India on their 7th Women's Asia Cup triumph 👏#WomensAsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/KKwY2tz2Pb | 📸 @ACCMedia1 pic.twitter.com/7U15d7ibT3CHAMPIONS 🏆
— ICC (@ICC) October 15, 2022
Congratulations to India on their 7th Women's Asia Cup triumph 👏#WomensAsiaCup2022 | Scorecard: https://t.co/KKwY2tz2Pb | 📸 @ACCMedia1 pic.twitter.com/7U15d7ibT3
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ श्रीलंका की केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं. भारत की ओर से रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ व स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करके श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 66 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मंधाना ने टीम इंडिया की ओर से 25 गेंदों में 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से शानदार नाबाद 51 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमन प्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.
इसके पहले श्रीलंका ने भारत के खिलाफ महिला एशिया कप के फाइनल में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि भारतीय टीम में राधा यादव की जगह दयालन हेमलता लौटी हैं.
दोनों टीमें पांचवीं बार एशिया कप के फाइनल में भिड़ रही हैं. भारत ने सबसे ज्यादा छह बार यह टूर्नामेंट जीता है, जबकि श्रीलंका की टीम चार बार फाइनल में हार चुकी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
श्रीलंका - चमारी अटापट्टू, हर्षिता समाराविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, मल्शा स्नेहनी, ओशादी रणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनावीरा, अचिनी कुलासूर्या.
भारत : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड.