ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : उलटफेर से सतर्क रहेगी ब्लू आर्मी, भारत-बांग्लादेश के बीच जानें मौसम और पिच का मिजाज

विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अब तक तीनो मैच जीतकर शीर्ष पर है. बांग्ला टाइगर्स भी उलटफेर करने में माहिर है. दोनों टीमों के बीच दोपहर 2 बजे से मैच खेला जाएगा.

india vs ban match preview
भारत बनाम बांग्लादेश मैच प्रीव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 9:47 AM IST

भारतीय टीम प्रैक्टिस करती हुई

पुणे : विश्व कप 2023 के 17वें मैच में मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच आज गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ंत होगी. भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का होगा. वहीं, बांग्लादेश की टीम भी अपनी दूसरी जीत तलाश कर रही है. उसका इरादा भी दूसरी जीत हासिल कर विश्व कप में अपनी पकड़ मजबूत करने का होगा.

अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर मेजबान टीम तीन जीत और बेहतरीन नेट रन रेट के साथ आगे चल रही है. दूसरी ओर, सात ओवर शेष रहते हुए ब्लैक कैप्स से आठ विकेट से हार के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास कम हो गया है. भारत के खिलाफ मैच के लिए शाकिब अल हसन की पूर्ण फिटनेस नहीं होने से बांग्लादेश के घावों पर नमक छिड़क दिया. बांग्लादेश फिलहाल तीन मैचों में एक जीत के साथ सातवें स्थान पर हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबलों की बात करे तो अब तक दोनो टीमो के बीच 40 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 31 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और 7 मैच बांग्लादेश ने जीता है. और एक मुकाबला टाई रहा. दोनो टीमों के बीच पहली बार 27 अक्टूबर 1988 को पहला मैच खेला गया था. और आखिरी मैच एशिया कप में 15 सितंबर 2023 को खेला गया था.

पिच रिपोर्ट
पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की सतह बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनरों को ओस के कारण थोड़ी परेशानी होगी. 2017 के बाद से, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पुणे में पांच वनडे मैचों में से तीन में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है, हालांकि नौ महीनों में इस स्थान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. मैच की पूर्व संध्या पर कुछ बूंदाबांदी हुई थी लेकिन मैच के दिन धूप निकलने का पूर्वानुमान है.

मौसम
Accuweather के मुताबिक, भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैदान में गेंदबाजों को गर्मी महसूस हो सकती है. वर्षा की संभावना एक प्रतिशत है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस वजह से दर्शकों को मैच पूरा देखने को मिलेगा.

भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश में से किसका पलड़ा है भारी, जानें विश्व कप में अब तक कैसी रही है दोनों टीमों की कहानी

भारतीय टीम प्रैक्टिस करती हुई

पुणे : विश्व कप 2023 के 17वें मैच में मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच आज गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ंत होगी. भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का होगा. वहीं, बांग्लादेश की टीम भी अपनी दूसरी जीत तलाश कर रही है. उसका इरादा भी दूसरी जीत हासिल कर विश्व कप में अपनी पकड़ मजबूत करने का होगा.

अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर मेजबान टीम तीन जीत और बेहतरीन नेट रन रेट के साथ आगे चल रही है. दूसरी ओर, सात ओवर शेष रहते हुए ब्लैक कैप्स से आठ विकेट से हार के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास कम हो गया है. भारत के खिलाफ मैच के लिए शाकिब अल हसन की पूर्ण फिटनेस नहीं होने से बांग्लादेश के घावों पर नमक छिड़क दिया. बांग्लादेश फिलहाल तीन मैचों में एक जीत के साथ सातवें स्थान पर हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबलों की बात करे तो अब तक दोनो टीमो के बीच 40 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 31 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और 7 मैच बांग्लादेश ने जीता है. और एक मुकाबला टाई रहा. दोनो टीमों के बीच पहली बार 27 अक्टूबर 1988 को पहला मैच खेला गया था. और आखिरी मैच एशिया कप में 15 सितंबर 2023 को खेला गया था.

पिच रिपोर्ट
पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की सतह बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनरों को ओस के कारण थोड़ी परेशानी होगी. 2017 के बाद से, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पुणे में पांच वनडे मैचों में से तीन में 300 से अधिक का स्कोर बनाया है, हालांकि नौ महीनों में इस स्थान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. मैच की पूर्व संध्या पर कुछ बूंदाबांदी हुई थी लेकिन मैच के दिन धूप निकलने का पूर्वानुमान है.

मौसम
Accuweather के मुताबिक, भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैदान में गेंदबाजों को गर्मी महसूस हो सकती है. वर्षा की संभावना एक प्रतिशत है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस वजह से दर्शकों को मैच पूरा देखने को मिलेगा.

भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश में से किसका पलड़ा है भारी, जानें विश्व कप में अब तक कैसी रही है दोनों टीमों की कहानी
Last Updated : Oct 19, 2023, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.