ETV Bharat / sitara

राखी के समर्थन में उतरे पति रितेश, केजरीवाल और सिसोदिया को लेकर कही बड़ी बात, दोबारा बोले तो... - कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपने एक बयान में राखी सावंत के नाम इस्तेमाल किया. इसके बाद राखी सावंत ने राघव चड्ढा को चेतावनी दी है. वहीं, राखी के पति रितेश ने मुख्यंत्री अरविंद्र केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी आड़े हाथों लिया.

राखी सांवत के समर्थन में उतरे पति रितेश
राखी सांवत के समर्थन में उतरे पति रितेश
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:07 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सांवत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. दरअसल, बीते दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपने एक बयान में राखी सावंत के नाम इस्तेमाल किया. इसके बाद जब ये जानकारी राखी सावंत को हुई तो वह भड़क गईं. फिर राखी सावंत अपनी बातों से राघव चड्ढा को चेतावनी दे डाली.

राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर
राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बता दिया, जब ये जानकारी राखी सावंत को हुई तो उन्होंने राघव चड्ढा को आड़े हाथों लिया.

राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट
राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट

एक खबरिया समाचार से बात करते हुए राखी ने कहा कि 'राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहिए, मेरा नाम लोगे तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी. मिस्टर चड्ढा आप खुद देखिए आपको ट्रेंडिग में आने के लिए मेरे नाम की जरूरत पड़ गई।'

राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट
राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट

उन्होंने आगे कहा कि एक्ट्रेस कविता कौशिक के सपॉर्ट करने पर राखी सावंत उनकी काफी तारीफ करती हैं. राखी सावंत बिग बॉस ओटीटी के विनर पर बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें लगता है कि दिव्या अग्रवाल या प्रतीक सेहजपाल को शो जीतना चाहिए क्योंकि इन दोनों ने काफी अच्छी तरह से खेला है.

राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर
राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर

वहीं, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में उन्होंने खुद को ट्रेंडिंग में देखकर कहा कि अब उन्होंने क्या किया है. दूसरी पोस्ट में उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्रेंड होने पर खुद को बधाई दी है और भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर
राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के शो 'The Activist' पर मचे बवाल के बाद मांगी माफी, शेयर किया यह पोस्ट

इतना ही राखी सावंत के पति रितेश भी राखी के समर्थन में आ गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विधायक राघव चड्ढा को चेतावनी दे डाली. उन्होंने लिखा कि श्री राघव चड्ढा यदि आपने अपने किसी भी राजनीतिक विवाद में मेरी पत्नी के नाम का दोबारा इस्तेमाल लिया, तो आपको कानूनी समस्या का सामना करना पड़ेगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि आप फिर कभी नहीं जीतेंगे। क्योंकि आप उस पद के लायक नहीं हैं। आप किसी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीरव मोदी पर बनेगी वेब-सीरीज, करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले के हैं आरोपी

राखी सावंत के पति रितेश ने मुख्यंत्री अरविंद्र केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी आड़े हाथों लिया. कृपया अपने विधायक को रोकें, नहीं तो अगर मैं कुड़ गया, तो न तो आपको पंजाब में एक सीट मिलेगी और न ही दिल्ली में.

  • The Rakhi Sawant of Punjab politics -Navjot Singh Sidhu- has received a scolding from Congress high command for non stop rant against Capt. Therefore today,for a change, he went after Arvind Kejriwal. Wait till tomorrow for he shall resume his diatribe against Capt with vehemence https://t.co/9SDr8js8tA

    — Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सांवत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. दरअसल, बीते दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपने एक बयान में राखी सावंत के नाम इस्तेमाल किया. इसके बाद जब ये जानकारी राखी सावंत को हुई तो वह भड़क गईं. फिर राखी सावंत अपनी बातों से राघव चड्ढा को चेतावनी दे डाली.

राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर
राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बता दिया, जब ये जानकारी राखी सावंत को हुई तो उन्होंने राघव चड्ढा को आड़े हाथों लिया.

राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट
राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट

एक खबरिया समाचार से बात करते हुए राखी ने कहा कि 'राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहिए, मेरा नाम लोगे तो तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी. मिस्टर चड्ढा आप खुद देखिए आपको ट्रेंडिग में आने के लिए मेरे नाम की जरूरत पड़ गई।'

राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट
राखी सावंत के पति रितेश ने किया टीट्ट

उन्होंने आगे कहा कि एक्ट्रेस कविता कौशिक के सपॉर्ट करने पर राखी सावंत उनकी काफी तारीफ करती हैं. राखी सावंत बिग बॉस ओटीटी के विनर पर बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें लगता है कि दिव्या अग्रवाल या प्रतीक सेहजपाल को शो जीतना चाहिए क्योंकि इन दोनों ने काफी अच्छी तरह से खेला है.

राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर
राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर

वहीं, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में उन्होंने खुद को ट्रेंडिंग में देखकर कहा कि अब उन्होंने क्या किया है. दूसरी पोस्ट में उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्रेंड होने पर खुद को बधाई दी है और भगवान का शुक्रिया अदा किया है.

राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर
राखी सावंत ने इंस्टा पर किया शेयर

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के शो 'The Activist' पर मचे बवाल के बाद मांगी माफी, शेयर किया यह पोस्ट

इतना ही राखी सावंत के पति रितेश भी राखी के समर्थन में आ गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विधायक राघव चड्ढा को चेतावनी दे डाली. उन्होंने लिखा कि श्री राघव चड्ढा यदि आपने अपने किसी भी राजनीतिक विवाद में मेरी पत्नी के नाम का दोबारा इस्तेमाल लिया, तो आपको कानूनी समस्या का सामना करना पड़ेगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि आप फिर कभी नहीं जीतेंगे। क्योंकि आप उस पद के लायक नहीं हैं। आप किसी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीरव मोदी पर बनेगी वेब-सीरीज, करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले के हैं आरोपी

राखी सावंत के पति रितेश ने मुख्यंत्री अरविंद्र केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी आड़े हाथों लिया. कृपया अपने विधायक को रोकें, नहीं तो अगर मैं कुड़ गया, तो न तो आपको पंजाब में एक सीट मिलेगी और न ही दिल्ली में.

  • The Rakhi Sawant of Punjab politics -Navjot Singh Sidhu- has received a scolding from Congress high command for non stop rant against Capt. Therefore today,for a change, he went after Arvind Kejriwal. Wait till tomorrow for he shall resume his diatribe against Capt with vehemence https://t.co/9SDr8js8tA

    — Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Sep 18, 2021, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.