ETV Bharat / sitara

Year Ender 2021 : रणवीर-दीपिका मालदीव निकले, इस साल इन 8 कपल ने भी किया यहां इन्जॉय - मालदीव एक्टर्स

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोमवार को नए साल के जश्न के लिए मालदीव रवाना हुए. साल खत्म होने को है, तो ईयर इंडर के मौके पर बात करेंगे उन शादीशुदा कपल की, जो इस साल मालदीव में इन्जॉय करके आ चुके हैं.

Year Ender 2021
रणवीर-दीपिका
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:56 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्ट्रर रणवीर सिंह और फिल्म जगत की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण अपनी हालिया स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की बिग सक्सेस के बाद नये साल का जश्न मनाने सोमवार को मालदीव रवाना हो गए. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों का लुक कमाल का लग रहा था. साल खत्म होने को है, तो ईयर एंडर के मौके पर बात करेंगे उन बॉलीवुड शादीशुदा कपल की, जिन्होंने इस साल मालदीव जाकर खुलकर इन्जॉय किया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Ranveer and Deepika
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के ग्लैमरस कपल में से एक हैं. सोमवार को कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां दोनों का लुक देखने लायक था. रणवीर-दीपिका की जोड़ी फिल्म प्रमोशन, लंच, डिनर और एयरपोर्ट लुक से हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Shahid and Mira
शाहिद कपूर और मीरा कपूर

इस साल अक्टूबर में बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत संग फैमिली वेकेशन पर मालदीव इन्जॉय करने गए थे. कपल यहां अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गया था.

सैफ अली खान-करीना कपूर खान

Saif kareena
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
Saif and Kareena
करीना कपूर और सैफ अली खान

इसी साल करीना कपूर खान पति सैफ अली खान संग अपने जन्मदिन (21 सितंबर) के मौके पर मालदीव में इन्जॉय करने गई थीं. करीना ने यहां से अपनी हैप्पी और छोटी फैमिली की तस्वीरें साझा की थीं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

Abhishek and Aishwarya
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ी में से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी भी इस साल मालदीव में जश्न मनाने पहुंची थी. यह मौका था आराध्या का 10वां जन्मदिन (16 नवंबर) और कपल ने यहां बेटी के बर्थडे पर जमकर धूम मचाई थी.

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने

Madhuri And Nene
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने

बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ इस साल अप्रैल के महीने में मालदीव में इन्जॉय करने गई थीं. वहीं, एक्ट्रेस के पति डॉ. श्रीराम नेने ने मालदीव वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थीं.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

Aayushmann and Tahira
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड के 'विक्की' यानी आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप संग इस साल अक्टूबर में मालदीव में मस्ती करने गए थे. एक्टर ने मालदीव से पत्नी ताहिरा संग प्यारी तस्वीर शेयर की थी.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

Karan and Bipasha
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु

मालदीव वेकेशन पर जाने वाले शादीशुदा जोड़े में फेमस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी भी शामिल थी. कपल इस साल अक्टूबर में मालदीव में इन्जॉय करने पहुंचा था.

राहुल वैद्य और दिशा परमार

Rahul and Disha
राहुल वैद्य और दिशा परमार

इस साल शादी के बंधन में बंधे सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपना हनीमून ही मालदीव में मनाया था. वहीं, मालदीव में राहुल ने अपना 34वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था.

आयुष शर्मा और अर्पिता शर्मा

Aayush Sharma And Arpita Sharma
आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता खान शर्मा संग मालदीव में इस साल जश्न मनाने पहुंचे थे. 3 अगस्त को अर्पिता खान का बर्थडे था, जिसके जश्न के लिए कपल मालदीव पहुंचा था.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के लिए 'मुकम्मल जहां' थे सलमान खान, इन फोटोज में छिपा रह गया सबूत

हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्ट्रर रणवीर सिंह और फिल्म जगत की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण अपनी हालिया स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की बिग सक्सेस के बाद नये साल का जश्न मनाने सोमवार को मालदीव रवाना हो गए. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों का लुक कमाल का लग रहा था. साल खत्म होने को है, तो ईयर एंडर के मौके पर बात करेंगे उन बॉलीवुड शादीशुदा कपल की, जिन्होंने इस साल मालदीव जाकर खुलकर इन्जॉय किया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Ranveer and Deepika
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के ग्लैमरस कपल में से एक हैं. सोमवार को कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां दोनों का लुक देखने लायक था. रणवीर-दीपिका की जोड़ी फिल्म प्रमोशन, लंच, डिनर और एयरपोर्ट लुक से हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Shahid and Mira
शाहिद कपूर और मीरा कपूर

इस साल अक्टूबर में बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत संग फैमिली वेकेशन पर मालदीव इन्जॉय करने गए थे. कपल यहां अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गया था.

सैफ अली खान-करीना कपूर खान

Saif kareena
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
Saif and Kareena
करीना कपूर और सैफ अली खान

इसी साल करीना कपूर खान पति सैफ अली खान संग अपने जन्मदिन (21 सितंबर) के मौके पर मालदीव में इन्जॉय करने गई थीं. करीना ने यहां से अपनी हैप्पी और छोटी फैमिली की तस्वीरें साझा की थीं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

Abhishek and Aishwarya
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ी में से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी भी इस साल मालदीव में जश्न मनाने पहुंची थी. यह मौका था आराध्या का 10वां जन्मदिन (16 नवंबर) और कपल ने यहां बेटी के बर्थडे पर जमकर धूम मचाई थी.

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने

Madhuri And Nene
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने

बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ इस साल अप्रैल के महीने में मालदीव में इन्जॉय करने गई थीं. वहीं, एक्ट्रेस के पति डॉ. श्रीराम नेने ने मालदीव वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थीं.

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

Aayushmann and Tahira
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड के 'विक्की' यानी आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप संग इस साल अक्टूबर में मालदीव में मस्ती करने गए थे. एक्टर ने मालदीव से पत्नी ताहिरा संग प्यारी तस्वीर शेयर की थी.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

Karan and Bipasha
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु

मालदीव वेकेशन पर जाने वाले शादीशुदा जोड़े में फेमस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी भी शामिल थी. कपल इस साल अक्टूबर में मालदीव में इन्जॉय करने पहुंचा था.

राहुल वैद्य और दिशा परमार

Rahul and Disha
राहुल वैद्य और दिशा परमार

इस साल शादी के बंधन में बंधे सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने अपना हनीमून ही मालदीव में मनाया था. वहीं, मालदीव में राहुल ने अपना 34वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था.

आयुष शर्मा और अर्पिता शर्मा

Aayush Sharma And Arpita Sharma
आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा पत्नी अर्पिता खान शर्मा संग मालदीव में इस साल जश्न मनाने पहुंचे थे. 3 अगस्त को अर्पिता खान का बर्थडे था, जिसके जश्न के लिए कपल मालदीव पहुंचा था.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के लिए 'मुकम्मल जहां' थे सलमान खान, इन फोटोज में छिपा रह गया सबूत

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.