कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गश्त के दौरान पुलिस ने पतलीकूहल में 2 तस्करों को 42 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
जिला के पतलीकुहल थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह पहलीकुहल थाने के हेड कॉन्स्टेबल लाल चंद, ओम प्रकाश तारा चंद व कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह पनगा सड़क पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बिलखी मोड़ पर खड़ी एक टैक्सी में सवार दो लोगों पर पड़ी.
ये भी पढ़ें: शिमला में युवती से रेप मामले पर बोले CM, 'जांच से नहीं हूं संतुष्ट, दोषी को नहीं बख्शा जाएगा'
पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 42 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान पतलीकूहल निवासी टिंकू उर्फ रिंकू व टैक्सी चालक राजीव जिरकपुर पंजाब निवासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने राहुल गांधी के 'नाम' पर ली चुटकी, PM मोदी को बताया लोकप्रिय नेता
थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. और ये पता लगाने का कोशिश कर रही है कि ये खेप कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे.