कांगड़ा: जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की पिछले 12 दिनों से लापता है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता लड़की के परिजनों ने थाना जवाली में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी के अधीन गांव चननी से 16 साल की नबालिग लड़की जरियान बेगम लापता है. किशोरी के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने 29 जनवरी को पुलिस चौकी कोटला में दी थी. जिसमें उन्होंने चननी गांव के ही एक व्यक्ति उमरदीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.
पुलिस को सौंपी गई शिकायत में लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शाम को खड्ड में कपड़े धोने गई थी तो फिर वापस नहीं आई. उन्होंने आशंका जताई है कि उमरदीन ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
किशोरी की मां सकीना बीवी ने बताया कि आरोपी अपहरणकर्ता उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है और पैसों की मांग कर रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी बेटी को जल्द अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा कर उन्हें सौंपा जाए.
वहीं, इस संबंध में एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है.