ETV Bharat / international

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक और सेना के आलोचक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया - इमरान खान समर्थक पत्रकार गिरफ्तार

पाकिस्तान की सेना के आलोचक के रूप में जाने जाने वाले टीवी पत्रकार इमरान रियाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक हैं.

imran khan supporter journalist arrested
इमरान खान समर्थक पत्रकार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 4:45 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और सेना के मुखर आलोचक माने जाने वाले एक प्रमुख टीवी पत्रकार को गुरुवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही एक स्थानीय अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. पंजाब के अटक जिले की पुलिस ने हिंसा भड़काने और नफरत फैलाने के आरोप में पिछले महीने दर्ज एक मामले में मंगलवार की रात इस्लामाबाद के पास से इमरान रियाज खान को गिरफ्तार कर लिया था.

उन्हें बुधवार को अटक शहर की अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने जांच के लिए उनकी तीन दिन की हिरासत मांगी. एक खबर के अनुसार, सुनवाई तड़के तीन बजे तक चली और अंतत: अटक के न्यायिक मजिस्ट्रेट यासिर तनवीर ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इसके बाद यह फैसला दिन में सुनाया गया जिसमें रियाज को तत्काल रिहा करने आदेश दिया गया. स्थानीय अदालत से बड़ी राहत मिलने के बाद रियाज खान को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. पत्रकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक हैं, और अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से खान को हटाने के बाद से शक्तिशाली सेना की आलोचना करते रहे हैं.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और सेना के मुखर आलोचक माने जाने वाले एक प्रमुख टीवी पत्रकार को गुरुवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही एक स्थानीय अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. पंजाब के अटक जिले की पुलिस ने हिंसा भड़काने और नफरत फैलाने के आरोप में पिछले महीने दर्ज एक मामले में मंगलवार की रात इस्लामाबाद के पास से इमरान रियाज खान को गिरफ्तार कर लिया था.

उन्हें बुधवार को अटक शहर की अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने जांच के लिए उनकी तीन दिन की हिरासत मांगी. एक खबर के अनुसार, सुनवाई तड़के तीन बजे तक चली और अंतत: अटक के न्यायिक मजिस्ट्रेट यासिर तनवीर ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इसके बाद यह फैसला दिन में सुनाया गया जिसमें रियाज को तत्काल रिहा करने आदेश दिया गया. स्थानीय अदालत से बड़ी राहत मिलने के बाद रियाज खान को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. पत्रकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक हैं, और अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से खान को हटाने के बाद से शक्तिशाली सेना की आलोचना करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व इमरान खान की पत्नियां ज्यादा अमीर

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.