ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने नए परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है : दक्षिण कोरिया - US Secretary of State Antony Blinken

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से यहां बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि उत्तर कोरिया अगर इस दिशा में आगे बढ़ता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.

परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी
परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:42 AM IST

वाशिंगटन: दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया ने एक नए परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिये गये राजनीतिक निर्णय ही इसे रोका जा सकता है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से यहां बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि उत्तर कोरिया अगर इस दिशा में आगे बढ़ता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. संदेह है कि वह आने वाले दिनों में सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है.

पार्क ने कहा, उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और मुझे लगता है अब केवल एक राजनीतिक फैसला किया जाना है. इससे पहले, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी करने के करीब है. पार्क ने कहा, अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण करता है, तो मुझे लगता है कि इससे केवल हमारी जवाबी कार्रवाई बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध भी बढ़ाए जाएंगे.

प्रतिबंधों के अलावा पार्क ने नहीं बताया कि उत्तर कोरिया को इसकी और क्या कीमत चुकानी पड़ेगी और ना ही संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दी कि कोई अवरोध नीति उसे कैसे रोक सकती है. हालांकि, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया तथा जापान जवाबी कार्रवाई के रूप में अपनी सेना की तैनाती में महत्वपूर्ण फेरबदल करेंगे.

पढ़ें: उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दबाव बना रहेगा, यह जारी रहेगा और जैसा उचित होगा, इसे बढ़ाया जाएगा. पार्क और ब्लिंकन दोनों ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता का रास्ता खुला है.

पीटीआई-भाषा

वाशिंगटन: दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया ने एक नए परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिये गये राजनीतिक निर्णय ही इसे रोका जा सकता है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से यहां बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि उत्तर कोरिया अगर इस दिशा में आगे बढ़ता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. संदेह है कि वह आने वाले दिनों में सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है.

पार्क ने कहा, उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और मुझे लगता है अब केवल एक राजनीतिक फैसला किया जाना है. इससे पहले, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी करने के करीब है. पार्क ने कहा, अगर उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण करता है, तो मुझे लगता है कि इससे केवल हमारी जवाबी कार्रवाई बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध भी बढ़ाए जाएंगे.

प्रतिबंधों के अलावा पार्क ने नहीं बताया कि उत्तर कोरिया को इसकी और क्या कीमत चुकानी पड़ेगी और ना ही संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दी कि कोई अवरोध नीति उसे कैसे रोक सकती है. हालांकि, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया तथा जापान जवाबी कार्रवाई के रूप में अपनी सेना की तैनाती में महत्वपूर्ण फेरबदल करेंगे.

पढ़ें: उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दबाव बना रहेगा, यह जारी रहेगा और जैसा उचित होगा, इसे बढ़ाया जाएगा. पार्क और ब्लिंकन दोनों ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता का रास्ता खुला है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.