ETV Bharat / international

Hamas Israel conflict: फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका समेत कई देशों का इजरायल को साथ, हमास पर दिया बड़ा बयान - इजराइल हमास आतंकियों के बीच संघर्ष

अमेरिका ने इजरायल हमास संघर्ष को लेकर आज एक संयुक्त बयान जारी किया है. इसमें फ्रांस, जर्मनी, ब्रेटन सहित कई अन्य देशों ने इजरायल के प्रति समर्थन दिया है.

Hamas Israel conflict france Germany Italy United Kingdom America  express steadfast and united support to the State of Israel
फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका समेत कई देशों ने हमास के साथ संघर्ष में इजराइल का साथ दिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Oct 10, 2023, 10:35 AM IST

वाशिंगटन: इजराइल और फिलिस्तीनी हमास आतंकियों के बीच संघर्ष का आज चौथा दिन है. इस बीच अमेरिका की ओर से आज एक संयुक्त बयान जारी किया है. इसमें कई देशों ने इजराइल को इस संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिया है. अमेरिका सहित कई अन्य देशों का मानना है कि आतंकवाद विश्व के लिए खतरा है. इसी ध्येय के साथ कई राष्ट्र आज इजराइल को साथ दे रहे हैं.

  • Today, we — President Macron of France, Chancellor Scholz of Germany, Prime Minister Meloni of Italy, Prime Minister Sunak of the United Kingdom, and President Biden of the United States — express our steadfast and united support to the State of Israel, and our unequivocal… pic.twitter.com/mUP4I1MGw0

    — ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉ, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के प्रति अपना दृढ़ एकजुटा और समर्थन दिया है. इन राष्ट्रों ने हमास और उसके आतंकवादी कृत्यों की निंदा की. जारी बयान में कहा गया, 'हम स्पष्ट करते हैं कि हमास की आतंकवादी कार्रवाइयों का कोई औचित्य नहीं है.

इसकी कोई वैधता नहीं है और इसकी सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए. आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं होता. हाल के दिनों में दुनिया ने भयावह रूप से देखा है कि हमास के आतंकवादियों ने परिवारों का उनके घरों में नरसंहार किया, एक संगीत समारोह का आनंद ले रहे 200 से अधिक युवाओं की हत्या कर दी. बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War Updates : आईडीएफ का दावा, गाजा के आसपास के सभी जगहों पर इजराइली सेना का कब्जा

अब बंधक बनाकर रखा गया है. बता दें कि हमास के हमले के पहले दिन ही अमेरिका ने इसकी निंदा की थी. अब विश्व के कई राष्ट्र इजराइल का साथ देने के लिए सामने आए हैं. हालांकि, इजराइल ने पहले भी कहा था कि वह स्वयं हमास से निपटने में सक्षम है. इजराइली सेना ने सोमवार को ही दावा किया था कि हमास के सभा ठिकानों पर कब्जा कर लिया गया है.

वाशिंगटन: इजराइल और फिलिस्तीनी हमास आतंकियों के बीच संघर्ष का आज चौथा दिन है. इस बीच अमेरिका की ओर से आज एक संयुक्त बयान जारी किया है. इसमें कई देशों ने इजराइल को इस संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिया है. अमेरिका सहित कई अन्य देशों का मानना है कि आतंकवाद विश्व के लिए खतरा है. इसी ध्येय के साथ कई राष्ट्र आज इजराइल को साथ दे रहे हैं.

  • Today, we — President Macron of France, Chancellor Scholz of Germany, Prime Minister Meloni of Italy, Prime Minister Sunak of the United Kingdom, and President Biden of the United States — express our steadfast and united support to the State of Israel, and our unequivocal… pic.twitter.com/mUP4I1MGw0

    — ANI (@ANI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉ, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के प्रति अपना दृढ़ एकजुटा और समर्थन दिया है. इन राष्ट्रों ने हमास और उसके आतंकवादी कृत्यों की निंदा की. जारी बयान में कहा गया, 'हम स्पष्ट करते हैं कि हमास की आतंकवादी कार्रवाइयों का कोई औचित्य नहीं है.

इसकी कोई वैधता नहीं है और इसकी सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए. आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं होता. हाल के दिनों में दुनिया ने भयावह रूप से देखा है कि हमास के आतंकवादियों ने परिवारों का उनके घरों में नरसंहार किया, एक संगीत समारोह का आनंद ले रहे 200 से अधिक युवाओं की हत्या कर दी. बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War Updates : आईडीएफ का दावा, गाजा के आसपास के सभी जगहों पर इजराइली सेना का कब्जा

अब बंधक बनाकर रखा गया है. बता दें कि हमास के हमले के पहले दिन ही अमेरिका ने इसकी निंदा की थी. अब विश्व के कई राष्ट्र इजराइल का साथ देने के लिए सामने आए हैं. हालांकि, इजराइल ने पहले भी कहा था कि वह स्वयं हमास से निपटने में सक्षम है. इजराइली सेना ने सोमवार को ही दावा किया था कि हमास के सभा ठिकानों पर कब्जा कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 10, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.