वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस से दो लाख 17 हजार 970 लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 31 लाख 38 हजार 115 को पार कर गई है. वहीं नौ लाख 55 हजार 770 मरीज ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1,964,375 एक्टिव केस हैं.
2019 के अंत में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है.
अमेरिका में 60 हजार के करीब मृत
कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या 59,266 हो गई है. इसके अलावा देश में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक 23,144 लोगों की मौत हुई और 301,450 लोग संक्रमित पाए गए.
यूरोपीय देशों में भी बुरा हाल, इटली में सर्वाधितक मौतें
यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है. इस देश में 27,359 लोगों की संक्रमण के कराण मौत हो चुकी है. देश में 201,505 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
स्पेन में 2.3 लाख संक्रमित
संक्रमितों के मामले में इटली से भी आगे स्पेन है. देश में 232,128 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कराण 23,822 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
फ्रांस में 23 हजार से ज्यादा मौतें
दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले में यह देश चौथे पायदान पर है. फ्रांस में 23,660 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं कुल 165,911 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.
इसके अलावा ब्रिटेन में 21,000 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. वहीं जर्मनी और तुर्की में क्रमश: 6,314 और 2,992 लोगों की मौत हुई है