ETV Bharat / international

सदी के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भूराजनीतिक तनाव : UN चीफ - भूराजनीतिक तनावों पर चिंता

जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या पर अमेरिका-ईरान के बीच तनाव चरम पर है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भूराजनीतिक तनावों पर चिंता जताई है. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

un-chief-urges-maximum-restraint-in-new-year
UN चीफ
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:37 PM IST

वॉशिंगटन : ईरान के सबसे प्रभावशाली जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या पर अमेरिका-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भूराजनीतिक तनावों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के संघर्ष इस सदी में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं और देश अप्रत्याशित निर्णय ले रहे हैं, जिससे गलतफहमी का गंभीर खतरा पैदा हो रहा है.

गुतारेस ने कहा, 'नया साल हमारी दुनिया में उथल-पुथल के साथ शुरू हुआ है. हम खतरनाक समय में जी रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'इस सदी में भूराजनीतिक तनाव अपने उच्चतम स्तर पर है और यह अशांति बढ़ रही है.'

उन्होंने आगाह किया कि परमाणु अप्रसार भी अब ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर बढ़ते तनावों के कारण अधिक से अधिक देश अप्रत्याशित फैसले ले रहे हैं, जिससे गतलफहमी का गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, जिसके अप्रत्याशित परिणाम होंगे.

पढ़ें : अमेरिका-ईरान तनाव : 'ट्रम्प ने शांति की बात कर युद्ध के लिए उकसाने का काम किया'

गुतारेस ने कहा कि इन वैश्विक तनावों के बीच, व्यापार और तकनीकी संघर्ष के चलते वैश्विक बाजार अस्थिर हो रहे हैं, विकास की गति कम हो रही है और असमानताएं बढ़ रही हैं.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, 'हमारा ग्रह जल रहा है. जलवायु संकट बढ़ता जा रहा है. हम दुनिया के कई हिस्सों में बहुत से लोगों को निराश और गुस्से में देख रहे हैं. हम आतंकवाद की खतरनाक स्थिति के साथ सामाजिक अशांति और बढ़ते चरमपंथ, राष्ट्रवाद और कट्टरता को देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि 'ऐसी स्थिति अधिक समय तक नहीं चल सकती. मैं हाल में बढ़े वैश्विक तनाव को लेकर बहुत सजग हूं और इसके समाधान पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा हूं. मैं दुनिया भर के प्रमुख अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हूं.'

वॉशिंगटन : ईरान के सबसे प्रभावशाली जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या पर अमेरिका-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भूराजनीतिक तनावों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के संघर्ष इस सदी में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं और देश अप्रत्याशित निर्णय ले रहे हैं, जिससे गलतफहमी का गंभीर खतरा पैदा हो रहा है.

गुतारेस ने कहा, 'नया साल हमारी दुनिया में उथल-पुथल के साथ शुरू हुआ है. हम खतरनाक समय में जी रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'इस सदी में भूराजनीतिक तनाव अपने उच्चतम स्तर पर है और यह अशांति बढ़ रही है.'

उन्होंने आगाह किया कि परमाणु अप्रसार भी अब ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर बढ़ते तनावों के कारण अधिक से अधिक देश अप्रत्याशित फैसले ले रहे हैं, जिससे गतलफहमी का गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, जिसके अप्रत्याशित परिणाम होंगे.

पढ़ें : अमेरिका-ईरान तनाव : 'ट्रम्प ने शांति की बात कर युद्ध के लिए उकसाने का काम किया'

गुतारेस ने कहा कि इन वैश्विक तनावों के बीच, व्यापार और तकनीकी संघर्ष के चलते वैश्विक बाजार अस्थिर हो रहे हैं, विकास की गति कम हो रही है और असमानताएं बढ़ रही हैं.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, 'हमारा ग्रह जल रहा है. जलवायु संकट बढ़ता जा रहा है. हम दुनिया के कई हिस्सों में बहुत से लोगों को निराश और गुस्से में देख रहे हैं. हम आतंकवाद की खतरनाक स्थिति के साथ सामाजिक अशांति और बढ़ते चरमपंथ, राष्ट्रवाद और कट्टरता को देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि 'ऐसी स्थिति अधिक समय तक नहीं चल सकती. मैं हाल में बढ़े वैश्विक तनाव को लेकर बहुत सजग हूं और इसके समाधान पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा हूं. मैं दुनिया भर के प्रमुख अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हूं.'

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
UNTV - AP CLIENTS ONLY
New York - January 6, 2020
1. Guterres enters
2. SOUNDBITE (English) Antonio Guterres, U.N. Secretary-General
"Allow me, before doing that, to wish all the journalists that work, covering the work of the United Nations to wish all of you. Happy New Year. And from the professional, the personal and the familiar perspective, that 2020 becomes much better than 2019. Ladies and gentlemen, the new year has begun with our world in turmoil. We are living in dangerous times, geopolitical tensions are at their highest level this century. And this turbulence is escalating, even nuclear nonproliferation can no longer be taken for granted. This cauldron of tensions is leading more and more countries to take and unpredicted decisions with unpredictable consequences and the profound risk of miscalculation. At the same time, we see trade and technological conflicts that's fractured world markets, undermine growth and widen inequalities. And all the while, our planet is on fire -- the climate crisis rages on. In many parts of the world, we see people frustrated and angry. We see increased social unrest and growing extremism, nationalism and radicalization with a dangerous terrorism, notably in Africa. This situation cannot go on. I've been following the recent rise in global tensions with great concern. I'm in constant contact with leading officials around the world. And my message is simple and clear: stop escalation, exercise maximum restraint , restart dialog, renew international cooperation. Let us not forget the terrible human suffering caused by war. As always, ordinary people pay the highest price. It is our common duty to avoid it. Thank you."
3. Guterres enters
STORYLINE:
United Nations Secretary-General Antonio Guterres is starting the new year with a message of cooperation.
Guterres gave a statement to the press at the UN Headquarters Monday amid an escalating crisis in the Middle East following the killing of Iranian general Qassem Soleimani by a US airstrike in Iraq.
Speaking in general terms, he asked countries to "exercise maximum restraint."
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.