ETV Bharat / entertainment

कैंसर में डांस करने वाली इस एक्ट्रेस की 6 घंटे चली ब्रेस्ट सर्जरी, खुद बताया अब कैसी है तबीयत - chhavi mittal health update

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस छवि मित्तल की ब्रेस्ट सर्जरी हो चुकी है और सर्जरी से पहले उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया था, जिसे देख फैंस की आंखों में आंसू आ गये थे.

chhavi mittal
ब्रेस्ट कैंसर
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 10:24 AM IST

हैदराबाद : टीवी की दिग्गज अभिनेत्री छवि मित्तल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह इसके इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस पोस्ट में उन्होंने अपना डांस रिकॉर्ड कर शेयर किया था. वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने खुद को पॉजिटिव बनाए रखने की हिम्मत दिखाई थी और कैंसर से जूझ रहे लोगों को नई आशा की किरण दी. छवि का यह वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. हालांकि छवि की ब्रेस्ट सर्जरी हो चुकी है, जो कि छह घंटे तक चली. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि अब उनकी तबीयत कैसी है.

छवि ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि छवि तुम्हें इस वक्त चिल करने की जरूरत है, इसलिए मैं चिल कर रही हूं'. छवि इस खतरनाक बीमारी की डटकर मुकाबला कर रही हैं यह उन्होंने अपने इस वीडियो से साबित कर दिया है.

वीडियो के साथ यह भी लिखा था, 'बस कल सुबह (मंगलवार) के लिए तैयार हो रही हूं', जैसे ही उन्होंने डांस करना शुरू किया, छवि के पति ने उन्हें देख लिया और फिर उन्होंने मोहित हुसैन को दिखाने के लिए कैमरा घुमाया, जो डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश कर उनका फन कर रहे थे.

इससे पहले छवि ने सर्जरी से पहले एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में लिखा था, 'सर्जरी के लिए तैयारी में मेरे बालों को कम करना भी शामिल है, नहीं? तो बस यही मैंने किया, मेरी घबराहट बढ़ रही है, मैं इनकार नहीं करूंगी'.

इसके अलावा, मुझे यह कपड़े बहुत पसंद है, अगली बार जब मैं इसे पहनूंगी, तो इसमें से एक बड़ा निशान निकलेगा, मुझे लग रहा है कि मैं और भी ज्यादा हॉट दिखने लगूंगी, है ना?'

एक्ट्रेस की हो गई ब्रेस्ट सर्जरी

बता दें, मंगलवार (26 अप्रैल) सुबह-सुबह एक्ट्रेस की सर्जरी हो गई है. यह सर्जरी तकरीबन छह घंटे तक चली है. छवि सर्जरी के बाद भी बहुत पॉजिटिव हैं. छवि ने सर्जरी के बाद एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी जीभ निकाले हुए फोटो शेयर कर लिखा, 'जब एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट ने मुझसे आंख बंद करने के लिए कहा था और कुछ अच्छा सोचने के लिए बोला तो मैंने एकदम हेल्दी और खूबसूरत ब्रेस्ट को इमेजिन किया थाऔर फिर मैं और अंदर चली गई'.

वहीं, मैंने सोच लिया था कि अब कैंसर से मुक्त होकर ही उठूंगी, यह सर्जरी पूरे छह घंटे तक चली हैं, जिसमें कई प्रॉसीजर फॉलो किए गये. हालांकि इसे अभी ठीक होने में वक्त लगेगा, लेकिन सब अच्छा होगा, इस बात की खुशी है, क्योंकि जो बुरा था वो तो अब खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें : कियारा आडवाणी ने टू पीस स्किन फिट ग्लिटर ड्रेस में बिखेरे हुस्न के जलवे, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : टीवी की दिग्गज अभिनेत्री छवि मित्तल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह इसके इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस पोस्ट में उन्होंने अपना डांस रिकॉर्ड कर शेयर किया था. वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने खुद को पॉजिटिव बनाए रखने की हिम्मत दिखाई थी और कैंसर से जूझ रहे लोगों को नई आशा की किरण दी. छवि का यह वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. हालांकि छवि की ब्रेस्ट सर्जरी हो चुकी है, जो कि छह घंटे तक चली. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि अब उनकी तबीयत कैसी है.

छवि ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि छवि तुम्हें इस वक्त चिल करने की जरूरत है, इसलिए मैं चिल कर रही हूं'. छवि इस खतरनाक बीमारी की डटकर मुकाबला कर रही हैं यह उन्होंने अपने इस वीडियो से साबित कर दिया है.

वीडियो के साथ यह भी लिखा था, 'बस कल सुबह (मंगलवार) के लिए तैयार हो रही हूं', जैसे ही उन्होंने डांस करना शुरू किया, छवि के पति ने उन्हें देख लिया और फिर उन्होंने मोहित हुसैन को दिखाने के लिए कैमरा घुमाया, जो डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश कर उनका फन कर रहे थे.

इससे पहले छवि ने सर्जरी से पहले एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में लिखा था, 'सर्जरी के लिए तैयारी में मेरे बालों को कम करना भी शामिल है, नहीं? तो बस यही मैंने किया, मेरी घबराहट बढ़ रही है, मैं इनकार नहीं करूंगी'.

इसके अलावा, मुझे यह कपड़े बहुत पसंद है, अगली बार जब मैं इसे पहनूंगी, तो इसमें से एक बड़ा निशान निकलेगा, मुझे लग रहा है कि मैं और भी ज्यादा हॉट दिखने लगूंगी, है ना?'

एक्ट्रेस की हो गई ब्रेस्ट सर्जरी

बता दें, मंगलवार (26 अप्रैल) सुबह-सुबह एक्ट्रेस की सर्जरी हो गई है. यह सर्जरी तकरीबन छह घंटे तक चली है. छवि सर्जरी के बाद भी बहुत पॉजिटिव हैं. छवि ने सर्जरी के बाद एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी जीभ निकाले हुए फोटो शेयर कर लिखा, 'जब एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट ने मुझसे आंख बंद करने के लिए कहा था और कुछ अच्छा सोचने के लिए बोला तो मैंने एकदम हेल्दी और खूबसूरत ब्रेस्ट को इमेजिन किया थाऔर फिर मैं और अंदर चली गई'.

वहीं, मैंने सोच लिया था कि अब कैंसर से मुक्त होकर ही उठूंगी, यह सर्जरी पूरे छह घंटे तक चली हैं, जिसमें कई प्रॉसीजर फॉलो किए गये. हालांकि इसे अभी ठीक होने में वक्त लगेगा, लेकिन सब अच्छा होगा, इस बात की खुशी है, क्योंकि जो बुरा था वो तो अब खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें : कियारा आडवाणी ने टू पीस स्किन फिट ग्लिटर ड्रेस में बिखेरे हुस्न के जलवे, देखें तस्वीरें

Last Updated : Apr 26, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.