मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में प्रशासन को आचार सहिंता उल्लंघन की 12 शिकायतें मिली हैं. ये शिकायतें कर्मचारियों व अधिकारियों से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें: पठानकोट से बैजनाथ जाने वाली ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला
बता दें कि आचार सहिंता के दौरान हो रही शिकायतों से कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकत्तर शिकायतों में ये पाया गया है कि अधिकारी और कर्मचारी किसी व्यक्ति विशेष का फेवर कर रहे हैं. इसके अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों के एक ही पद पर कई सालों से नियुक्त होने की भी शिकायतें मिली हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अब तक आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन की 12 शिकायतें मिली हैं, जिनका निपटारा समय रहते कर दिया गया है.
ये भी पढ़े: किन्नौर में धू-धू कर जली HRTC बस, बड़ा हादसा टला
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट सीईओ कार्यालय को भेजी जाएगी.