मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ी टिप्पणी की है. द्रंग के कुन्नू में जनसभा में मुख्यमंत्री ने व्यंग्य के लहजे में कहा कि पूरा देश आलू से सोना कैसे बनेगा, इस पर रिसर्च कर रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास देश चलाने के लिए विजन नहीं है.
सीएम ने कहा कि एक तरफ से आलू डालने व दूसरी तरफ से सोना निकालने की बात कहने वाले राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनने की सोच रहा है. ऐसे उनका मजाक बन रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला.
कुन्नू में जनसभा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे खुद आज तक इसे नहीं समझ पाए हैं. उन्होंने जनता से भी इस तकनीक के बारे पूछा और जानना चाहा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें समझ आ जाता कि आलू से सोना कैसे बनता है तो वे खुद यही काम करते, एक तरफ से आलू डालकर दूसरी तरफ से सोना लेते.
बता दें कि राहुल गांधी ने मैं भी हूं चौकीदार पर मोर्चा खोला हुआ है. जिस पर देश भर में ये मुहिम भाजपा ने चलाई है. वहीं, उनका एक तरफ से आलू व दूसरी तरफ से सोना निकलने का बयान भी खूब वायरल हुआ था. अब इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी जनसभा में टिप्पणी की है. जिस पर खूब ठहाके लगे.