ETV Bharat / city

Suicide Case in Una: मां से फोन पर बात करने के बाद महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:09 PM IST

ऊना जिले में खुदकुशी के मामले (suicide case in Una) आए दिन सामने आ रहे हैं. लोअर कोटला कलां में 26 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on suicide case) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Woman commits suicide in Kotla Kalan
ऊना में महिला ने की खुदकुशी.

ऊना: सदर थाना के तहत लोअर कोटला कलां में 26 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Kotla Kalan) कर ली है. मृतक की पहचान किरण देवी पत्नी यशपाल निवासी कोटला कलां लोअर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि फंदा लगाने से पहले किरण ने अपनी ऊना शहर के वार्ड नंबर चार में रह रही अपनी मां को फोन किया और फंदा लगाने की जानकारी दी. महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस पर रहस्य बरकरार है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह किरण देवी निवासी कोटला कलां घर पर अपने बच्चों के साथ थी, जबकि पति यशपाल बाहर गया हुआ था. इस दौरान किरण ने अपने मां को फोन कर फंदा लगाने की सूचना दी और फंदे पर झूल गई. जिसके बाद किरण की मां लोअर कोटला कलां पहुंची और दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर पाया कि किरण पंखे के साथ झूल रही थी. सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on suicide case) ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करंट लगने से उद्योग में कामगार की मौत: वहीं, एक अन्य मामले में उपमंडल हरोली के तहत गोंदपुर जयचंद स्थित साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में करंट लगने से 34 वर्षीय कामगार की मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी मेंदवाणी गोंदपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह रोजाना की तरह अमित कुमार और उसके साथी उद्योग में बिजली का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक करंट लगने से अमित कुमार अचेत होकर नीचे गिर पड़ा. अमित को अन्य कामगारों की मदद से बीटन अस्तपाल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर किया गया, जहां चिकित्सक ने कामगार को मृत घोषित कर दिया. डीएसपी हरोली अनिल पटियाल (DSP Haroli Anil Patial) ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: करसोग: तत्तापानी में एक निजी होटल में करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत

ऊना: सदर थाना के तहत लोअर कोटला कलां में 26 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Kotla Kalan) कर ली है. मृतक की पहचान किरण देवी पत्नी यशपाल निवासी कोटला कलां लोअर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि फंदा लगाने से पहले किरण ने अपनी ऊना शहर के वार्ड नंबर चार में रह रही अपनी मां को फोन किया और फंदा लगाने की जानकारी दी. महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस पर रहस्य बरकरार है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह किरण देवी निवासी कोटला कलां घर पर अपने बच्चों के साथ थी, जबकि पति यशपाल बाहर गया हुआ था. इस दौरान किरण ने अपने मां को फोन कर फंदा लगाने की सूचना दी और फंदे पर झूल गई. जिसके बाद किरण की मां लोअर कोटला कलां पहुंची और दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर पाया कि किरण पंखे के साथ झूल रही थी. सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on suicide case) ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करंट लगने से उद्योग में कामगार की मौत: वहीं, एक अन्य मामले में उपमंडल हरोली के तहत गोंदपुर जयचंद स्थित साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में करंट लगने से 34 वर्षीय कामगार की मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी मेंदवाणी गोंदपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह रोजाना की तरह अमित कुमार और उसके साथी उद्योग में बिजली का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक करंट लगने से अमित कुमार अचेत होकर नीचे गिर पड़ा. अमित को अन्य कामगारों की मदद से बीटन अस्तपाल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर किया गया, जहां चिकित्सक ने कामगार को मृत घोषित कर दिया. डीएसपी हरोली अनिल पटियाल (DSP Haroli Anil Patial) ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: करसोग: तत्तापानी में एक निजी होटल में करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.