ऊना: जिला मुख्यालय से सटे गांव मलाहत में 19 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. यह मामला नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद ऊना के मलाहत गांव में कूड़ा संयंत्र स्थापित किया गया है. नगर परिषद की गाड़ी नंबर 3 से अलग किया गया कचरा पूरा संयंत्र प्लॉट की तरफ ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गांव के करीब 19 लोगों ने नगर परिषद की गाड़ी को बीच रास्ते रोक कर संयंत्र तक कूड़ा नहीं पहुंचने दिया. हालांकि चालक ने ग्रामीणों को कूड़ा संयंत्र का हवाला देते हुए गाड़ी को अंदर जाने देने की भी अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी.
गाड़ी के चालक ने घटना की जानकारी फौरन नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों को कूड़े से लदी गाड़ी को संयंत्र तक पहुंचाने में नाकाम रही. इसके चलते पुलिस ने इसी मलाहत गांव के 19 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य करने में बाधा पहुंचाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मलाहत गांव की कुछ महिलाओं समेत करीब 19 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 34 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनाक्रम को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर बाद पहुंचेंगे कांगड़ा, कल यहां होंगे कार्यक्रम में शामिल
ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति: जान पर खेलकर बलराम ने 25 लोगों को उफनता नाला करवाया पार