ऊना: ऊना पुलिस ने बाइक्स से हुड़दंग करने वाले युवाओं पर नियंत्रण के मकसद से एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने पटाखों की तेज आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल और उनके चालकों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर 150 चालान काटे हैं. साथ ही, चालकों को बुलेट का साइलेंसर को दुरुस्त कराने की हिदायत दी है.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा को शहरवासियों से शिकायत की मिली कि ऊना में कुछ बुलेट मोटरसाइकिल तेज आवाज व पटाखे जैसी तेज आवाज छोड़ते हुए बेलगाम दौड़ रहे हैं. इतनी तेज आवाज से बच्चे व बुजुर्ग सहम जाते थे.
इसी को लेकर एसपी दिवाकर शर्मा ने ऐसे बेलगाम वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए 22 पुलिस कर्मचारियों की टीम गठित की. जो जिले के हर क्षेत्र में बुलेट वाहन चालकों के चेकिंग कर रहे हैं. तेज आवाज छोड़ने वाले बुलेट का मौके पर चालान किया जा रहा है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मुहिम का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि इस खतरनाक तेज आवाज के कारण बच्चे और बुजुर्गों के लिए न सिर्फ खतरनाक है बल्कि इससे वो सहम जाते हैं. बहरहाल पुलिस की इस विशेष अभियान में तेजी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि महज एक सप्ताह में 150 के करीब बुलेट मोटरसाइकिल के चालान काटे. एसएसपी विनोद धीमान ने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा समय समय पर मुहिम छेड़े जाने का दावा किया है.