ऊनाः नगर परिषद को कूड़ा उठाने के लिए दो ई- रिक्शा वाहन मिले हैं. ऊना ऐसा पहला नगर परिशद है, जिसे यह ई- रिक्शा वाहन दिए गए हैं. नगर परिषद के सफाई कर्मी अब छोटी-छोटी गलियों से भी कूड़ा जल्द इकठा कर सकेंगे. यह ई-रिक्शा साउंड फ्री हैं. ये रिक्शा चार्जिंग के साथ काम करते हैं.
वहीं, नगर परिषद ऊना ने कूड़ा उठाने के लिए कुछ रूट भी तय किए हैं, जहां से कूड़ा उठाया जाएगा. बता दें कि ई-रिक्शा पूरी तरह प्रदूषण रहित है. नगर परिषद का कहना है कि यह रिक्शा अपने रूटों पर ट्रायल में सफल हो जाते हैं, तो ऐसे 10 ई-रिक्शा और खरीदे जाएंगे.
नगर परिषद ऊना के चेयरमैन सर्ब ज्योत सिंह का कहना है कि आर्यन डिपार्टमेंट से उन्हें दो ई-रिक्शा मिले हैं, जिसको अब वह तय रूट्स पर कूड़ा-कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि ई- रिक्शा के आने से उन्हें काफी फायदा होगा.
इससे एक तो समय की बचत होगी और खर्च भी कम होगा. साथ ही पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. इस दौरान सर्ब ज्योत सिंह ने ई-रिक्शा का ट्रायल भी किया. उनकी माने तो ये आरामदायक और साउंड फ्री है और चार्जिंग के तहत काम करता है.
ये भी पढ़ें : सीएम जयराम ने सिराज विस क्षेत्र में विकास कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश