ऊना: कोरोना महामारी के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को अनलॉक प्रक्रिया चार के तहत बड़ी छूट दी गई है. दरअसल अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्य आ-जा सकते हैं और उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि एडमिट कार्ड दिखाकर जाने की अनुमति मिल जाएगी. वहीं, कंटेनमेंट जोन में रह रहे छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं.
उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि छात्रों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर प्रदेश से बाहर आना-जाना पड़ रहा है, इसलिए उनको अब पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि छात्रों को बैरियर पर अपना सिर्फ एडमिट कार्ड दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे वो विद्यार्थियों, जिसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं है, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी गई है.
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना से पीड़ित छात्रों के लिए प्रशासन अलग से बैठने की व्यवस्था करेगा, ताकि ऐहतियात बरती जा सके और बच्चे परीक्षा दे सके. उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी सिटोमैटिक हैं तो वो अपना मेडिकल चेकअप करवाएं और संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरते.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम