ETV Bharat / city

क्रशर उद्योग में निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, काम की तलाश में यूपी से पहुंचे थे ऊना - Crusher dumping site in Bathu

ऊना के बाथू में क्रशर डंपिग साइट (Crusher dumping site in Bathu of una) पर निर्माणाधीन दीवार गिरने से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है. यूपी के रहने वाले दोनों व्यक्ति सगे भाई थे और काम के सिलसिले में एक दिन पहले ही बाथू पहुंचे थे. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Two real brothers of UP resident died in una
ऊना में क्रशर उद्योग में निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत.
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 6:56 PM IST

ऊना: जिला ऊना के अद्यौगिक क्षेत्र के बाथू में क्रशर की डंपिंग साइट (crusher dumping site in Bathu) पर निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है. दोनों मृतक मजदूर सगे भाई (Two real brothers of UP resident died in una) हैं, जिनकी पहचान 25 वर्षीय मुबारिक और 24 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट तहसील के रोगला गांव के रहने वाले थे. दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूर बुधवार को ही काम के सिलसिले में यूपी और हरियाणा से बाथू पहुंचे थे. बाथू स्थित एक क्रशर की डपिंग साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था. वीरवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई. हादसे के दौरान यूपी के सहारनपुर निवासी मुजम्मिल, मुबारक और हरियाणा के यमुनानगर निवासी इरशाद मलबे में दब गए.

तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) लाया गया, जहां से हादसे में गंभीर रूप से घायल हो चुके दोनों सगे भाइयों को को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलके के बाद थाना प्रभारी हरोली सन्नी गुलेरिया ने पुलिस टीम सहित घटनास्थल का दौरा किया. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on Bathu Crusher Incident) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि एक घायल है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ऊना: जिला ऊना के अद्यौगिक क्षेत्र के बाथू में क्रशर की डंपिंग साइट (crusher dumping site in Bathu) पर निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है. दोनों मृतक मजदूर सगे भाई (Two real brothers of UP resident died in una) हैं, जिनकी पहचान 25 वर्षीय मुबारिक और 24 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट तहसील के रोगला गांव के रहने वाले थे. दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूर बुधवार को ही काम के सिलसिले में यूपी और हरियाणा से बाथू पहुंचे थे. बाथू स्थित एक क्रशर की डपिंग साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था. वीरवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई. हादसे के दौरान यूपी के सहारनपुर निवासी मुजम्मिल, मुबारक और हरियाणा के यमुनानगर निवासी इरशाद मलबे में दब गए.

तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) लाया गया, जहां से हादसे में गंभीर रूप से घायल हो चुके दोनों सगे भाइयों को को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलके के बाद थाना प्रभारी हरोली सन्नी गुलेरिया ने पुलिस टीम सहित घटनास्थल का दौरा किया. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on Bathu Crusher Incident) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि एक घायल है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.