ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Gadar 2 controversy in Palampur

एम्स कोठीपुरा में आईपीएच विभाग (Treatment in AIIMS Bilaspur) के एक कर्मचारी को इलाज न मिलने की वजह व्यक्ति की मौत हो गई. मामला मंगलवार सुबह करीब 12:00 बजे का है. जब कोठीपुरा के समीप व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही परिजन उसको इलाज के लिए नजदीक एम्स कोठीपुरा में लेकर गए, लेकिन एम्स प्रबंधक ने मरीज का इलाज करने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसको जिला अस्पताल बिलासपुर में लाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया. ऐसे में रास्ते में ही उक्त घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:00 PM IST

कर्मचारियों को मिलेगा चार हजार करोड़ का लाभ, लेकिन... हिमाचल सरकार पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ

जयराम सरकार ने कर्मचारियों के लिए चुनावी साल में वेतन आयोग का तोहफा (new pay commission in Himachal) तो दे दिया है लेकिन खजाने पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस विजन नहीं है. पहाड़ी राज्य हिमाचल के पास खुद के आर्थिक संसाधन नहीं है कैग की रिपोर्ट में (CAG Report on Himachal Debt) पिछले एक दशक से निरंतर चेतावनी दी जा रही है कि हिमाचल को आय के संसाधन तलाशने होंगे वर्ना कर्ज के जाल में प्रदेश बुरी (Debt on Himachal government) तरह उलझ जाएगा.

Lack of facilities in AIIMS Bilaspur: एम्स बिलासपुर में इलाज से मना, शिमला ले जाते हुए घायल ने बीच रास्ते में तोड़ा दम
एम्स कोठीपुरा में आईपीएच विभाग (Treatment in AIIMS Bilaspur) के एक कर्मचारी को इलाज न मिलने की वजह व्यक्ति की मौत हो गई. मामला मंगलवार सुबह करीब 12:00 बजे का है. जब कोठीपुरा के समीप व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही परिजन उसको इलाज के लिए नजदीक एम्स कोठीपुरा में लेकर गए, लेकिन एम्स प्रबंधक ने मरीज का इलाज करने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसको जिला अस्पताल बिलासपुर में लाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया. ऐसे में रास्ते में ही उक्त घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

Himachal BJP Cyber Team: विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तैयार की नई साइबर टीम

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal BJP announced Cyber Team) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Members of BJP Cyber Team Himachal ) संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है. उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

PM Modi rally in Mandi: सीएम जयराम ने मंडी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस दौरान सीएम ने पड्डल मैदान में अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए.

राकेश पठानिया ने किया धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा किया. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू जिला कांगड़ा का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां प्रतिदिन देश विदेश से (Rakesh Pathania visited Gopalpur Zoo) पर्यटक जू देखने आते हैं. उन्होंने कहा कि गोपालपुर जू को वर्ल्ड क्लास लेवल का जू बनाने के लिये प्लान तैयार किया जाएगा. वहीं, उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग को तमाम सुविधाओं को सृजन करने के (Dhauladhar Nature Park Gopalpur Zoo) आदेश भी जारी किए.

Nigam Bhandari on jairam government: जश्न के बजाए अपने विकास कार्यों की जानकारी दे सरकार: निगम भंडारी

कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Himachal Pradesh Youth Congress) निगम भंडारी ने कहा कि 27 दिसंबर को मंडी में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, लेकिन सरकार को जश्न के साथ-साथ जनता को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आखिर प्रदेश की जनता के लिए क्या-क्या काम किया. निगम भंडारी (Nigam Bhandari on jairam government) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 4 सालों से सिर्फ जशन ही मना रही है, जबकि उन्हें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को करना था.

रिश्वत लेकर फरार हुए थानेदार की निजी गाड़ी बरामद, जानें क्यों घूस मांग रहा था एसएचओ

हमीरपुर जिले के नादौन थाना के एसएचओ नीरज राणा पर 25000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम जब एसएचओ को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची तो वह वहां से फरार (SHO absconding in bribery case) हो गया. रिश्वत लेने के बाद एसएचओ ने भागने के लिए विजिलेंस की टीम पर गाड़ी तक चढ़ाने का प्रयास कर दिया. खतरे को देखते हुए विजिलेंस की टीम ने गाड़ी को तो रास्ता दे दिया, लेकिन एसएचओ की धरपकड़ के लिए प्रयास लगातार जारी है. विजिलेंस थाना हमीरपुर (Vigilance Police Station Hamirpur) के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि मामले में टीम छानबीन कर रही है. आरोपी एसएचओ ने 25000 रुपए की रिश्वत ली है और जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी कोशिश की और मौके से फरार हो गया.

गदर 2 फिल्म विवाद: जिस घर में हुई शूटिंग उन्होंने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि जितनी राशि फिल्म कंपनी द्वारा दी जानी तय हुई थी (Gadar 2 controversy in Palampur) उसे देने के लिए कंपनी मना कर रही है. मकान मालिक ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया (gadar 2 movie shooting in himachal ) जाए.

Rape case in UNA: 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना ऊना के (Woman Police station Una) तहत एक गांव में करीब 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने (Rape case in UNA) आया है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 21 वर्षीय युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की (Minor girl raped in UNA) जा रही है.

हमीरपुर में वकील ने की धोखाधड़ी, फर्जी हस्ताक्षर करने पर मुकदमा दर्ज

हमीरपुर में एक वकील पर फर्जी दस्तखत करने को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मादक पदार्थ अधिनियम में जब्त की गई गाड़ी को रिलीज करवाने के लिए एडवोकेट ने गाड़ी मालिक के फर्जी हस्ताक्षर किये थे. वहीं, मामला उजागर होने के (Lawyer booked for fraud Hamirpur) बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना हमीरपुर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

कर्मचारियों को मिलेगा चार हजार करोड़ का लाभ, लेकिन... हिमाचल सरकार पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ

जयराम सरकार ने कर्मचारियों के लिए चुनावी साल में वेतन आयोग का तोहफा (new pay commission in Himachal) तो दे दिया है लेकिन खजाने पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस विजन नहीं है. पहाड़ी राज्य हिमाचल के पास खुद के आर्थिक संसाधन नहीं है कैग की रिपोर्ट में (CAG Report on Himachal Debt) पिछले एक दशक से निरंतर चेतावनी दी जा रही है कि हिमाचल को आय के संसाधन तलाशने होंगे वर्ना कर्ज के जाल में प्रदेश बुरी (Debt on Himachal government) तरह उलझ जाएगा.

Lack of facilities in AIIMS Bilaspur: एम्स बिलासपुर में इलाज से मना, शिमला ले जाते हुए घायल ने बीच रास्ते में तोड़ा दम
एम्स कोठीपुरा में आईपीएच विभाग (Treatment in AIIMS Bilaspur) के एक कर्मचारी को इलाज न मिलने की वजह व्यक्ति की मौत हो गई. मामला मंगलवार सुबह करीब 12:00 बजे का है. जब कोठीपुरा के समीप व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही परिजन उसको इलाज के लिए नजदीक एम्स कोठीपुरा में लेकर गए, लेकिन एम्स प्रबंधक ने मरीज का इलाज करने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसको जिला अस्पताल बिलासपुर में लाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया. ऐसे में रास्ते में ही उक्त घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

Himachal BJP Cyber Team: विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तैयार की नई साइबर टीम

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal BJP announced Cyber Team) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Members of BJP Cyber Team Himachal ) संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है. उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

PM Modi rally in Mandi: सीएम जयराम ने मंडी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस दौरान सीएम ने पड्डल मैदान में अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए.

राकेश पठानिया ने किया धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा किया. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू जिला कांगड़ा का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां प्रतिदिन देश विदेश से (Rakesh Pathania visited Gopalpur Zoo) पर्यटक जू देखने आते हैं. उन्होंने कहा कि गोपालपुर जू को वर्ल्ड क्लास लेवल का जू बनाने के लिये प्लान तैयार किया जाएगा. वहीं, उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग को तमाम सुविधाओं को सृजन करने के (Dhauladhar Nature Park Gopalpur Zoo) आदेश भी जारी किए.

Nigam Bhandari on jairam government: जश्न के बजाए अपने विकास कार्यों की जानकारी दे सरकार: निगम भंडारी

कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Himachal Pradesh Youth Congress) निगम भंडारी ने कहा कि 27 दिसंबर को मंडी में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, लेकिन सरकार को जश्न के साथ-साथ जनता को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आखिर प्रदेश की जनता के लिए क्या-क्या काम किया. निगम भंडारी (Nigam Bhandari on jairam government) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 4 सालों से सिर्फ जशन ही मना रही है, जबकि उन्हें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को करना था.

रिश्वत लेकर फरार हुए थानेदार की निजी गाड़ी बरामद, जानें क्यों घूस मांग रहा था एसएचओ

हमीरपुर जिले के नादौन थाना के एसएचओ नीरज राणा पर 25000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम जब एसएचओ को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची तो वह वहां से फरार (SHO absconding in bribery case) हो गया. रिश्वत लेने के बाद एसएचओ ने भागने के लिए विजिलेंस की टीम पर गाड़ी तक चढ़ाने का प्रयास कर दिया. खतरे को देखते हुए विजिलेंस की टीम ने गाड़ी को तो रास्ता दे दिया, लेकिन एसएचओ की धरपकड़ के लिए प्रयास लगातार जारी है. विजिलेंस थाना हमीरपुर (Vigilance Police Station Hamirpur) के डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि मामले में टीम छानबीन कर रही है. आरोपी एसएचओ ने 25000 रुपए की रिश्वत ली है और जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी कोशिश की और मौके से फरार हो गया.

गदर 2 फिल्म विवाद: जिस घर में हुई शूटिंग उन्होंने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि जितनी राशि फिल्म कंपनी द्वारा दी जानी तय हुई थी (Gadar 2 controversy in Palampur) उसे देने के लिए कंपनी मना कर रही है. मकान मालिक ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया (gadar 2 movie shooting in himachal ) जाए.

Rape case in UNA: 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना ऊना के (Woman Police station Una) तहत एक गांव में करीब 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने (Rape case in UNA) आया है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 21 वर्षीय युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की (Minor girl raped in UNA) जा रही है.

हमीरपुर में वकील ने की धोखाधड़ी, फर्जी हस्ताक्षर करने पर मुकदमा दर्ज

हमीरपुर में एक वकील पर फर्जी दस्तखत करने को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मादक पदार्थ अधिनियम में जब्त की गई गाड़ी को रिलीज करवाने के लिए एडवोकेट ने गाड़ी मालिक के फर्जी हस्ताक्षर किये थे. वहीं, मामला उजागर होने के (Lawyer booked for fraud Hamirpur) बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना हमीरपुर में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.