ETV Bharat / city

ऊना शहर में पागल कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटकर किया जख्मी - मदद मांगने का प्रयास

ऊना शहर(una district headquarters) में पागल कुत्ते ने काटकर कई लोगों को जख्मी कर दिया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग(forest department and animal husbandry department) से लगातार मदद मांगने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही विभागों में से किसी ने भी मुसीबत की इस घड़ी में लोगों का साथ नहीं दिया.

terror of mad dog in una city
पागल कुत्ते ने लोगों का किया जख्मी
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:40 AM IST

ऊना: जिला मुख्यालय(district headquarters) और उसके आसपास के गांवों में इन दिनों पागल कुत्ते का आतंक(terror of mad dog) छाया है. कुत्ते ने शनिवार देर रात जिला मुख्यालय(una district headquarters) के टक्का रोड(takka road) पर कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. जिला मुख्यालय(una district headquarters) और उसके साथ लगते लोअर अरनियाला गांव(lower arniala village) में करीब दर्जन भर लोगों को जख्मी करने बाद पागल कुत्ता(mad dog) कोटला कलां गांव(kotla kalan village) में जा घुसा. जहां उसने महादेव मंदिर(mahadev temple) के पास करीब 3 लोगों को अपना शिकार बनाया.

स्थानीय लोगों(local people) ने वन विभाग और पशुपालन विभाग(forest department and animal husbandry department) से लगातार मदद मांगने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही विभागों में से किसी ने भी मुसीबत की इस घड़ी में लोगों का साथ नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को लेकर कई बार वन विभाग(forest department) को सूचित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम शहर के वार्ड नंबर 1 सहित कोटला कलां(kotla kalan village) व लोअर अरनियाला गांव(lower arniala village) में एक कुत्ते ने 20 लोगों को काट लिया. अकेले अगर कोटला कलां गांव की बात की जाए तो करीब एक दर्जन लोगों को कुत्ते ने काटा है. स्थानीय निवासी निधि शर्मा(local resident nidhi sharma) ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के आसपास एक कुत्ता घूम रहा है, जो लोगों को काट रहा है. इसकी सूचना वन विभाग(forest department) को भी दी गई, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने विभाग से कुत्ते को काबू करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

ऊना: जिला मुख्यालय(district headquarters) और उसके आसपास के गांवों में इन दिनों पागल कुत्ते का आतंक(terror of mad dog) छाया है. कुत्ते ने शनिवार देर रात जिला मुख्यालय(una district headquarters) के टक्का रोड(takka road) पर कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. जिला मुख्यालय(una district headquarters) और उसके साथ लगते लोअर अरनियाला गांव(lower arniala village) में करीब दर्जन भर लोगों को जख्मी करने बाद पागल कुत्ता(mad dog) कोटला कलां गांव(kotla kalan village) में जा घुसा. जहां उसने महादेव मंदिर(mahadev temple) के पास करीब 3 लोगों को अपना शिकार बनाया.

स्थानीय लोगों(local people) ने वन विभाग और पशुपालन विभाग(forest department and animal husbandry department) से लगातार मदद मांगने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही विभागों में से किसी ने भी मुसीबत की इस घड़ी में लोगों का साथ नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को लेकर कई बार वन विभाग(forest department) को सूचित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम शहर के वार्ड नंबर 1 सहित कोटला कलां(kotla kalan village) व लोअर अरनियाला गांव(lower arniala village) में एक कुत्ते ने 20 लोगों को काट लिया. अकेले अगर कोटला कलां गांव की बात की जाए तो करीब एक दर्जन लोगों को कुत्ते ने काटा है. स्थानीय निवासी निधि शर्मा(local resident nidhi sharma) ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के आसपास एक कुत्ता घूम रहा है, जो लोगों को काट रहा है. इसकी सूचना वन विभाग(forest department) को भी दी गई, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने विभाग से कुत्ते को काबू करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.