ऊना: जिला ऊना के उपमंडल अंब के चक्कसराएं में दो दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक के साथ हुई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के पक्ष में एक समुदाय के लोग गोलबंद हो गए हैं.
इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के पक्ष में जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर कई संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपकर न्याय की मांग की है. वहीं, पीड़ित युवक को सुरक्षा देने की भी मांग की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब के चक्कसराएं में 26 जुलाई को क्रिकेट खेलने गए युवक के साथ मारपीट की गई. आरोप एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों पर लगा है. आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने बाद में पीड़ित के घर पर फोन कर धमकी भी दी है.
वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने मामले को लेकर कहा एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ऊना को शिकायत दी है. मामले की छानबीन की जा रही है.