ऊना: बाबा बड़भाग सिंह के दर पर माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो पलट गया. हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना है. हालांकि पुलिस ने बच्चे की मौत की पुष्टि नहीं की है. वहीं, करीब तीन दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं.
घायलों को 108 व स्थानीय लोगों की मदद से हरोली, ईसपुर व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. एक शख्स को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. टेम्पो में करीब 45 से अधिक श्रद्धालु सवार थे. इनमें बच्चों की संख्या भी ज्यादा थी. पंडोगा के उतराई उतरते समय अचानक ही नियंत्रण खोने के चलते टेम्पो पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
घायलों की पहचान हरविंद्र सिंह निवासी जालंधर, बेबी, प्रदीप सिंह, परमजीत सिंह, आशा रानी, रत्न सिंह, मनजीत सिंह व लखविंद्र सिंह सभी निवासी लुधियाना के रूप में हुई है. वहीं, एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पंडोगा के पास श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो पलट गया है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन की जा रही है.