ETV Bharat / city

जहरीला पदार्थ निगलने से किशोरी की मौत! एक बच्ची पीजीआई रेफर, परिजन बोले प्रसाद खाने से गई जान

ऊना जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी गांव में जहरीला पदार्थ निगलने से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक आठ वर्षीय बच्ची को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. परिजनों का कहना है कि किसी अज्ञात गाड़ी सवार दंपति ने प्रसाद दिया था. प्रसाद खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद दोनों को पीजीआई रेफर किया गया. वहीं, पीजीआई ले जाने के दौरान एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि पीजीआई में उपचारधीन है.

Suspicious death of a young girl in Una
ऊना में प्रसाद खाने से युवती की मौत.
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:47 PM IST

ऊना: जिला ऊना में दो सगी बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के महज 1 सप्ताह के भीतर दो अन्य किशोरियों के जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला सामने आया है. जिनमें से 16 साल की एक किशोरी की मौत (Suspicious death of a young girl in Una) भी हो गई है, जबकि एक आठ वर्षीय बच्ची को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं, मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इन दोनों बच्चियों को किसी अज्ञात गाड़ी सवार दंपति ने प्रसाद दिया था, जिसे खाने के बाद इन दोनों की हालत बिगड़ गई.

जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी गांव में रह रहे प्रवासी परिवारों की लड़कियों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और युवतियों को प्रसाद जैसी चीज देने वाले दंपति की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ मृतक किशोरी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ऊना में प्रसाद खाने से युवती की मौत. (वीडियो)

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां दुकान से सामान लाने के लिए झुग्गी-झोपड़ी से निकली थीं. वहीं, सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार एक दंपति उन्हें मिला और प्रसाद कहकर उन्हें कुछ खाने के लिए दिया. दोनों बच्चियों ने प्रसाद खाया और सामान लेकर वापस अपनी झुग्गी-झोपड़ी भी पहुंचीं, लेकिन वापस पहुंचते ही उनकी हालत खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों और उन्हें अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में उनके जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें फौरन पीजीआई रेफर किया गया.

वहीं, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान (ASP Praveen Kumar Dhiman on Suspicious Death) ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. किशोरियों के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. गाड़ी सवार दंपति की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना में सगी बहनों ने निगल लिया जहरीला पदार्थ, नाजुक हालत में पीजीआई रेफर

ऊना: जिला ऊना में दो सगी बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के महज 1 सप्ताह के भीतर दो अन्य किशोरियों के जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला सामने आया है. जिनमें से 16 साल की एक किशोरी की मौत (Suspicious death of a young girl in Una) भी हो गई है, जबकि एक आठ वर्षीय बच्ची को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं, मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इन दोनों बच्चियों को किसी अज्ञात गाड़ी सवार दंपति ने प्रसाद दिया था, जिसे खाने के बाद इन दोनों की हालत बिगड़ गई.

जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी गांव में रह रहे प्रवासी परिवारों की लड़कियों द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और युवतियों को प्रसाद जैसी चीज देने वाले दंपति की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ मृतक किशोरी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ऊना में प्रसाद खाने से युवती की मौत. (वीडियो)

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां दुकान से सामान लाने के लिए झुग्गी-झोपड़ी से निकली थीं. वहीं, सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार एक दंपति उन्हें मिला और प्रसाद कहकर उन्हें कुछ खाने के लिए दिया. दोनों बच्चियों ने प्रसाद खाया और सामान लेकर वापस अपनी झुग्गी-झोपड़ी भी पहुंचीं, लेकिन वापस पहुंचते ही उनकी हालत खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों और उन्हें अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में उनके जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें फौरन पीजीआई रेफर किया गया.

वहीं, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान (ASP Praveen Kumar Dhiman on Suspicious Death) ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. किशोरियों के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. गाड़ी सवार दंपति की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना में सगी बहनों ने निगल लिया जहरीला पदार्थ, नाजुक हालत में पीजीआई रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.