ऊना: जिला ऊना में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने इनके जिला में रहने की जानकारी होने का दावा किया है. एसपी ऊना डॉ. कार्थीकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि यह सभी लोग जनता कर्फ्यू से पहले बॉर्डर क्रॉस कर अलग-अलग जगह पर रुके थे और आखिरी में कुठेड़ा खैरला मस्जिद में पनाह लिए हुए थे.
बता दें कि पहले तीन लोग पॉजिटिव आने के बाद ये सभी 9 लोग भी उनके संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव पाए गए थे. इन 9 लोगों के संपर्क में गांव के 30 लोग आए थे जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, पुलिस की माने तो कुठेड़ा खैरला गांव काफी सेंसिटिव है और अभी वह सील ही रहेगा. पुलिस ने साथ ही फेक न्यूज चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने की बात अफवाह, आरोपियों पर होगी कार्रवाई- SP कांगड़ा